घायल हालत में दिया भाई को कंधा, अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए प्लेन क्रैश के इकलौते सर्वाइवर विश्वास कुमार

आज तक से फोन पर बात करते हुए मंगलवार को विश्वास कुमार ने बताया, 'अभी-अभी अस्पताल से छुट्टी मिली है. मैं अब घर लौट रहा हूं. कल अपने छोटे भाई का अंतिम संस्कार करूंगा.' पूरा परिवार इस हादसे से टूट चुका है. अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. विश्वास कुमार इस भयानक त्रासदी के इकलौते सर्वाइवर हैं.

Advertisement
भाई की अंतिम यात्रा में फूट-फूटकर रोए विश्वास कुमार भाई की अंतिम यात्रा में फूट-फूटकर रोए विश्वास कुमार

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बचे इकलौते शख्स विश्वास कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे में अपने छोटे भाई को खो देने के बाद विश्वास ने जख्मी हालत में ही भाई की अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया. वो फूट-फूटकर रोते रहे, लेकिन फिर भी अपने भाई के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.

आज तक से फोन पर बात करते हुए मंगलवार को विश्वास कुमार ने बताया था, 'अभी-अभी अस्पताल से छुट्टी मिली है. मैं अब घर लौट रहा हूं. कल अपने छोटे भाई का अंतिम संस्कार करूंगा.' पूरा परिवार इस हादसे से टूट चुका है. अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. विश्वास कुमार इस भयानक त्रासदी के इकलौते सर्वाइवर हैं.

Advertisement

परिजनों को सौंपे गए 157 शव

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 190 मृतकों के डीएनए सैंपल उनके परिजनों के साथ मैच हुए हैं, जिनमें से 157 मृतदेह उनके परिजनों को अब तक सौंपे गए हैं. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने यह जानकारी दी. इन मृतकों के अलावा प्लेन क्रैश के बाद घायल और जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा रहा था, ऐसे दो स्थानीय लोगों की भी मौत इलाज के दौरान हुई है. 

मृतकों में 129 गुजरात के

इससे पहले 8 मृतक जिनकी पहचान की गई थी उनके शव भी परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. जिन्हें मिलाकर अब तक प्लेन क्रैश मामले में 167 मृतदेह उनके परिजनों को सौंपे गए हैं. डीएनए सैंपल मैचिंग के बाद अब तक जो 157 मृतदेह उनके परिजनों को सौंपे गए हैं उनमें से 129 मृतक गुजरात के, 28 गुजरात के अलावा अन्य राज्य के और 2 मृतक विदेशी हैं. अभी सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में डीएनए मैच हुए 33 मृतदेह मौजूद हैं, जिन्हें जल्द उनके परिजनों को सौंपा जाएगा. 5 के परिजन मृतदेह लेने पहुंचे हैं.

Advertisement

19 मरीजों का इलाज जारी

10 परिजन दोपहर तक पहुंचेंगे और बाकी बचे 18 मृतदेह उनके परिजन अन्य मृतक सदस्य का डीएनए मैच होने के बाद ले जाएंगे. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया कि कल रात विश्वास रमेश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अहमदाबाद के मेघाणीनगर थाने में अब तक 3 परिवारों ने मिसिंग की कंप्लेन दर्ज करवाई है. प्लेन क्रैश के बाद 71 लोग घायल थे, इनमें से 2 की मौत हुई है. अभी 19 मरीज जिनका इलाज जारी है, जिनमें 7 सिविल में बाकी 12 अन्य अस्पताल में एडमिट हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement