बाइकर ने युवक को मारी टक्कर, 20 फीट उछला...खुद भी 50 फीट तक घसीटता गया- खौफनाक VIDEO

वडोदरा जिले के डभोई तालुका में नांदोडी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बाइकर ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है.

Advertisement
बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर. (Photo: Screengrab) बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर. (Photo: Screengrab)

ब्रिजेश दोशी

  • वडोदरा,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

गुजरात के वडोदरा जिले के डभोई तालुका में नांदोडी के पास 4 दिसंबर की रात एक भयानक हादसा हुआ. यहां सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइकर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइकर 50 फीट तक घसीटते चला गया. जबकि युवक भी 20 फीट तक फेंका गया. 

हादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी है. हादसे में बाइकर और एक पैदल यात्री समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाईवे पर आगे... जानवर, कोहरा या खतरनाक मोड़! 'एक्सीडेंट प्रोन' एरिया से पहले मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट

टक्कर के बाद बाइक से निकलने लगी चिंगारी

टक्कर के बाद बाइक सड़क पर घसीटते हुए चली गई. जिससे सड़क पर चिंगारियां भी उड़ती हुई दिखीं. पुलिस ने बताया कि डभोई तालुका में नांदोडी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी. 

यह भी पढ़ें: 'मैं कार में था और उसमें आग लग गई', इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप का कैसे हुआ था एक्सीडेंट? बोले- उस रात...

जिससे सड़क पार कर रहा युवक, बाइकर और एक अन्य पैदल यात्री घायल हो गया. फिलहाल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement