2 सांड़ों की ऐसी लड़ाई आपने आज तक नहीं देखी होगी, Video

नडियाद में बिलोदरा फाटक के पास हाईवे पर दो सांड अचानक भिड़ गए, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग दहशत में आ गए. घटना के बाद नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीम की लापरवाही पर सवाल उठे हैं. स्थानीय लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
दो सांडों के बीच हुई जमकर लड़ाई (Photo: Screengrab) दो सांडों के बीच हुई जमकर लड़ाई (Photo: Screengrab)

हेताली शाह

  • खेड़ा,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

गुजरात के नडियाद शहर की सीमा में स्थित बिलोदरा फाटक के पास गुरुवार को मुख्य हाईवे पर अचानक दो सांड़ आपस में भिड़ गए. दोनों सांड़ लड़ते-लड़ते सड़क के बीचों-बीच आ गए, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई. सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग डरकर अपने वाहन रोकने लगे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांड़ की यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग दूर हट गए. वाहन चालकों को अपने वाहन रोकने पड़े ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. लोगों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति या वाहन का संपर्क इन सांडों से हो जाता, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी.

Advertisement

दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई 

नडियाद शहर के कई इलाकों में इस तरह की घटनाएं बार-बार देखने को मिल रही हैं. बावजूद इसके, नडियाद महानगरपालिका की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों का कहना है कि महानगरपालिका की पशु पकड़ने वाली टीम इस समस्या को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रही है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शहर की मुख्य सड़कों और हाईवे पर बड़ी संख्या में घूमते आवारा बैलों से लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ी हुई है. पहले भी नडियाद में आवारा सांड़ के कारण जानलेवा हादसे हो चुके हैं. आज की घटना के बाद नागरिकों ने मांग की है कि महानगरपालिका तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement