Surat: चाकू लहरा कर लोगों को धमका रहा था युवक, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया अरेस्ट  

सूरत के लिंबायत इलाके में एक युवक चाकू लेकर सोसाइटी में रहने वाले लोगों को डरा-धमका रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को उसी इलाके में ले गई, जहां वह धौंस जमाने की कोशिश कर रहा था. आरोपी ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगी. 

Advertisement
पहले जहां चाकू दिखाकर जमाई धौंस, वहीं गिरफ्तार होने के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफी. पहले जहां चाकू दिखाकर जमाई धौंस, वहीं गिरफ्तार होने के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफी.

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

रात के समय चाकू निकालकर सोसाइटी में लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक का वीडियो गुजरात के सूरत शहर में वायरल हुआ. इस वीडियो को संज्ञान में लेकर लिंबायत पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को पुलिस उसी इलाके में पुलिस लेकर गई, जहां पर उसने चाकू लहराया था. इसके बाद आरोपी ने लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी मंगी. 

Advertisement

घटना लिंबायत पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले निलगिरी इलाके की है. सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों दिख रहा था कि एक शख्स रात के अंधेरे में कमर में रखा हुआ चाकू निकालकर लोगों को डराने और धमकाने का प्रयास कर रहा था. घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सूरत की लिंबायत थाना पुलिस एक्शन में आई.

यह भी पढ़ें- सूरत: फेक नोट मामले में NIA ने एक और आरोपी के खिलाफ दायर की चार्जशीट

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसी सोसाइटी ले गई 

उसके बाद रात के अंधेरे में चाकू लहराने वाले शख्स की खोजबीन शुरू की गई. लिंबायत थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र की निलगिरी इलाके में आने वाली श्रीनाथ सोसायटी विभाग दो में रहने वाले समाधान यशवंत बागुल को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था. समाधान को गिरफ्तार करने के बाद लिंबायत थाना पुलिस की टीम उसी इलाके में लेकर गई, जहां पर उसने चाकू निकाल कर लोगों को डराने धमकाने का प्रयास किया था.

Advertisement

इसके बाद आरोपी ने वहां रहने वाले लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी. चाकू दिखाकर लोगों के बीच अपनी धौंस जमाने का प्रयास करने वाले समाधान के खिलाफ लिंबायत थाना पुलिस ने धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

तीन-चार दिन पुराना था वीडियो, क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला 

सूरत पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि लिंबायत पुलिस थाना क्षेत्र में एक शख्स चाकू लेकर घूमता नजर आ रहा था. यह वीडियो जब पुलिस के पास आया, तो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. वीडियो तीन-चार दिन पहले का था. रात के समय में श्रीनाथ सोसायटी में वह चाकू लेकर घूम रहा था. पुलिस के पास वीडियो आने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया. 

डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि पुलिस ने उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया है. मगर, अभी तक उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस के सामने नहीं आया है. अभी तक की जांच में पता चला है कि वह ऐसे ही घर से चाकू लेकर निकल गया था. मगर, फिर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है कि उसका इसके पीछे कोई और इरादा तो नहीं था. हमने लोगों से भी कहा है कि इस तरह का कोई और शख्स या यह भी शख्स फिर से कोई चाकू लेकर निकलता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement