Surat: 85 साल की बुजुर्ग मां का बनाया खाना नहीं आया पसंद, तो कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या

सूरत के खटोदरा इलाके में खाने को लेकर हुए विवाद में एक बेटे ने अपनी 85 वर्षीय मां की किचन के दस्ते से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में मां की हत्या कर दी थी

Advertisement
बेटे ने मां का किया मर्डर बेटे ने मां का किया मर्डर

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

गुजरात के सूरत शहर में खटोदरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी 85 साल की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है घटना के वक्त बेटा गंधायजा उर्फ गांधी अपनी मां के साथ घर पर था, जबकि पत्नी काम पर गई हुई थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपी गंधायजा और उसकी मां के बीच खाने को लेकर बहस हुई थी. बेटे ने गुस्से में किचन में पड़े पत्थर के दस्ते से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पड़ोसियों ने घर से तेज आवाजें सुनने के बाद अंदर झांककर देखा तो बुजुर्ग महिला खून से लथपथ पड़ी थी और बेटा मौके पर मौजूद था. तुरंत ही वारदात की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बेटे ने की बुजुर्ग मां की हत्या

इस मामले पर डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक महिला बंगाली बिस्वाल उड़ीसा के गंजाम की रहने वाली थीं और सूरत में अपने बेटे और बहू के साथ रहती थीं, बेटा मजदूरी करता है.

पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार किया

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मां ने उसकी पसंद का खाना नहीं बनाया, जिससे वह गुस्से में आ गया और उसने हमला कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच जारी है. इस घटना के सामने आने से हर कोई हैरान हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement