गुजरात: तलवार से काटा केक, बर्थडे सेलिब्रेशन में उड़ाते रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

गुजरात के सूरत जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां, जन्म दिन सेलिब्रेशन के नाम पर कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती रही. लोगों ने कोरोना महामारी को नजरअंदाज करते हुए बेखौफ होकर तलवार से केक काटा.

Advertisement
बर्थडे सेलिब्रेशन पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां बर्थडे सेलिब्रेशन पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST
  • कोरोना गाइडलाइंस को लेकर लापरवाह लोग
  • बर्थडे सेलिब्रेशन में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं
  • वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लाखों लोगों की मौत हुई है. दूसरी लहर के खतरनाक होने की एक बड़ी वजह वायरस को लेकर लोगों का बेफिक्र होना माना जा रहा है. मार्च महीने से शुरू हुई यह तबाही लगभग पूरे मई महीने चली. हालांकि मई के दूसरे हफ्ते से कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आनी शुरू हुई. माना जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लग सका. लेकिन लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही लोगों का लापरवाह रवैया एक बार फिर सामने आने लगा है. 

Advertisement

गुजरात के सूरत जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां, जन्म दिन सेलिब्रेशन के नाम पर कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती रही. लोगों ने कोरोना महामारी को नजरअंदाज करते हुए बेखौफ होकर तलवार से केक काटा. बाद में जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. 

वायरल वीडियो में कुछ लोग चेहरे पर बिना मास्क पहने नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज यहां नजर ही नहीं आ रही है. वीडियो में लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किया बगैर तलवार से केक काटे जा रहे हैं. यह वीडियो सूरत के लालगेट थाना क्षेत्र में आने वाले शाहपोर इलाके का बताया जा रहा है. 

Advertisement

वैक्सीनेशन कराने के बाद भी 475 लोगों की हो चुकी है मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय का HC में हलफनामा

वीडियो वायरल होने के बाद सूरत की लालगेट थाना पुलिस जागी और इस मामले में एफआइआर दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया. सभी आरोपियों की कोविड टेस्ट कराई जाएगी, फिर रिपोर्ट आने के बाद सभी की गिरफ्तारी होगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement