सूरत शहर के डुमस इलाके में लड़की को मैसेज करने के विवाद में 27 वर्षीय युवक स्टीवन घण्टीवाला की हत्या कर दी गई. 15 अप्रैल की रात को यह वारदात डुमस गांव में हुई, जहां समझौते की बातचीत के दौरान नाबालिग लड़के ने चाकू से हमला कर स्टीवन की जान ले ली और उसके तीन साथियों को घायल कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दो नाबालिग समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अंकित उर्फ राज राठौड़, शिव नवीन राठौड़, ध्रुव जीतू राठौड़ और दो नाबालिग शामिल हैं. हमले में घायल रॉबिन खलासी, वंश पटेल और देव खलासी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चाकू घोंपकर युवक की हत्या
डीसीपी राजेश परमार ने बताया कि स्टीवन और उसके दोस्त एक लड़की को मैसेज करने को लेकर दूसरी टीम से उलझे थे. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और एक जगह मिलने की बात तय हुई. जब सभी युवक डुमस गांव में इकट्ठा हुए तो नाबालिग लड़के ने अचानक चाकू निकालकर स्टीवन के गले पर वार कर दिया.
दो नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए किचन चाकू को बरामद करने की कोशिश शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जाकर रीकंस्ट्रक्शन भी कराया और सरेआम उनका जुलूस निकाला. यह घटना एक बार फिर से बताती है कि छोटे विवाद किस तरह जानलेवा बन जाते हैं.
संजय सिंह राठौर