वंदे भारत ट्रेन पर पथराव... गुजरात में वापी के पास हुई घटना, CCTV के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार

हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन पर गुजरात में वापी के पास असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को दबोच लिया.

Advertisement
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव. (Photo: Screengrab) वंदे भारत ट्रेन पर पथराव. (Photo: Screengrab)

ब्रिजेश दोशी

  • वलसाड,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

गुजरात के वलसाड में वापी के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हो गई. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 27 जनवरी को उस समय हुई थी, जब वंदे भारत ट्रेन वापी क्षेत्र से गुजर रही थी.

आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की गई. ट्रेन और इंजन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया, जिसमें एक पोल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुईं. फुटेज के आधार पर आरपीएफ ने इलाके में छानबीन तेज की और मोराई गेट क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय सतेंद्र कुमार उर्फ छोटू और श्रीपाल शिवनरेश के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान सतेंद्र कुमार ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की बात कबूल कर ली. आरपीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत पर क्यों फेंके थे पत्थर, आरोपी से पूछा तो सामने आईं ये बातें... ATS कर रही थी जांच

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पत्थरबाजी की इस घटना में ट्रेन को आंशिक नुकसान पहुंचा था, हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया था. इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित आगे रवाना कर दिया गया.

फिलहाल आरपीएफ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पथराव के पीछे कारण क्या था और क्या इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी है. इसके लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच जारी है.

Advertisement

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हाई-स्पीड ट्रेनों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और रेलवे पुलिस गश्त बढ़ा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement