'आपकी शराब पीने की आदत से मैं तंग आ चुका हूं', गुस्से में बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला

गुजरात के राजकोट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे ने अपने पिता की शराब की आदत और लगातार होने वाले झगड़ों से तंग आकर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक कल्पेशभाई लंबे समय से शराब के आदी थे और लिवर भी खराब हो चुका था, जिससे घर में तनाव रहता था.

Advertisement
पोस्टमार्टम में सिर, छाती और पेट में चोटें मौत की वजह बताई गई हैं. (Photo: Representational) पोस्टमार्टम में सिर, छाती और पेट में चोटें मौत की वजह बताई गई हैं. (Photo: Representational)

ब्रिजेश दोशी

  • गांधीनगर,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:36 AM IST

गुजरात के राजकोट शहर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बेटा अपने पिता की शराब पीने की आदत से परेशान था. इस वजह से आए दिन होने वाले झगड़ों से वह तंग आ चुका था और एक दिन वह अपने होश खो बैठा. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

पिता की शराब पीने की आदत से परेशान था बेटा

पुलिस ने मृतक के बेटे को भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार, मृतक कल्पेशभाई को कई साल से शराब पीने की आदत थी और उनका लिवर खराब हो गया था. इस कारण कल्पेशभाई का अपने बेटे ऋषभ और पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था. कल्पेशभाई को डेढ़ महीने पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका बेटा ऋषभ उनकी देखभाल कर रहा था. 

कैसे शुरू हुआ झगड़ा?

शनिवार को ऋषभ ने अचानक अपने अंकल हितेशभाई को फोन किया और बताया कि उसके पिता सोने के बाद नहीं जागे. उन्हें जगाने की कोशिश करने के बावजूद वह नहीं जगे. इसके बाद हितेशभाई और उनके छोटे भाई कल्पेशभाई के घर पहुंचे तो उन्हें वहां उनकी लाश मिली. ऋषभ के अनुसार, उसकी अपने पिता के साथ कहासुनी हो गई थी. 

Advertisement

मामला इतना गरमा गया कि उसने अपने पिता से कहा, 'आपकी शराब पीने की आदत के कारण सारे पैसे आपके इलाज पर खर्च हो चुके हैं, फिर भी आप सुधर नहीं रहे हैं. आप अपनी आदत नहीं छोड़ रहे हैं. आपकी आदतों से तंग आकर मैं और मेरी मां भी अलग हो गए हैं.' 

गुस्से में आकर कर दिया पिता पर हमला

जैसे ही ऋषभ ने यह कहा उसके पिता कल्पेशभाई और अधिक उत्तेजित हो गए और उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया. इसके बाद ऋषभ गुस्से में आ गया और अपने होश खो बैठा. उसने अपने पिता की छाती पर दो से तीन बार मुक्का मारा. इसके अलावा उसने उनके पेट और चेहरे पर भी वार किया. नशे की हालत में होने के कारण कल्पेशभाई नीचे गिर गए और सो गए या कहें बेहोश हो गए.

घटना के बाद ऋषभ भी सो गया लेकिन सुबह कल्पेशभाई नहीं उठे. इसके बाद पूरी घटना सामने आई. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कल्पेशभाई के सिर, दाढ़ी, पसलियों और पेट में लगी चोटें बताई गई हैं. पुलिस ने ऋषभ को हिरासत में लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement