गुजरात में बारिश और आंधी ने मचाई तबाही, 14 की मौत, अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी

गुजरात में तेज बारिश और आंधी-तूफान से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. पेड़, खंभे और मकान गिरने जैसे हादसों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

गुजरात में अचानक बदले मौसम ने भारी तबाही मचा दी है. बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हुईं, जिसमें अब तक 14 लोगों की जान चली गई है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने राज्यभर में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है.

Advertisement

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, सोमवार को अहमदाबाद, आनंद, खेड़ा, दाहोद, अरावली और वडोदरा जिलों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि रविवार को अहमदाबाद के वीरमगाम इलाके में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान गई थी. खेड़ा जिले में चार, वडोदरा में तीन, अहमदाबाद, दाहोद और अरावली में दो-दो और आनंद जिले में एक व्यक्ति की जान गई.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद के जेतलपुर गांव में करंट लगने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, घटना CCTV में कैद

इन मौतों के पीछे अलग-अलग कारण सामने आए हैं. कहीं तेज हवा से पेड़ और होर्डिंग गिर गए, तो कहीं घरों की दीवारें ढह गईं. कुछ लोगों की जान करंट लगने और बिजली गिरने से भी गई है. मृतकों में चार लोग पेड़ गिरने से मारे गए, दो लोग होर्डिंग की चपेट में आ गए, तीन की मौत बिजली गिरने से हुई, दो लोगों की करंट लगने से जान गई और तीन की मौत मकान गिरने से हुई.

Advertisement

इसके अलावा दाहोद जिले के लिमखेड़ा इलाके में तेज हवाओं से एक आग की घटना और विकराल हो गई, जिससे एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. राहत और बचाव दल मौके पर तैनात हैं. इस बीच, IMD ने अगले तीन दिनों के लिए बनासकांठा, कच्छ, साबरकांठा, अरावली और आनंद जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. राज्य के कई हिस्सों में दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement