अहमदाबाद के जेतलपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब चार युवक अपने काम के लिए एक लोहे की सीढ़ी को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे थे. इसी दौरान सीढ़ी ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार से टच हो गई, जिससे तेज करंट का झटका लगा.
करंट लगते ही चारों युवक जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़े और मदद की कोशिश की. हालांकि, इनमें से दो युवक किसी तरह बच निकले, लेकिन 28 वर्षीय दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक पानी की बॉटल के गोडाउन का मालिक और दूसरा उसी गोडाउन में काम करने वाला कर्मचारी बताया जा रहा है.
देखें वीडियो...
पूरी घटना सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खुले बिजली के तारों को कवर करने और औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें.
ब्रिजेश दोशी