मस्जिद में चल रहे मदरसे का सर्वे करने पहुंचे प्रिंसिपल, फोटो खींचने पर लोगों ने किया हमला

अहमदाबाद के बापूनगर स्थित श्रुति विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप पटेल पर मदरसे के पास हमला किया गया. प्रिंसिपल संदीप पटेल ने बताया, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मदरसे के सर्वे का काम सौंपा गया था. जब वे सर्वे के लिए पहुंचे, तो मदरसा बंद था. मदरसा बंद होने के कारण उसका फोटो लिया. इसी समय कुछ लोगों ने आकर उन्हें रोका और मेरे साथ हाथापाई की.

Advertisement
सर्वे करने पहुंची टीम. सर्वे करने पहुंची टीम.

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

अहमदाबाद के बापूनगर स्थित श्रुति विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप पटेल पर मदरसे के पास हमला किया गया. आरोप है कि मदरसा बंद होने के कारण सर्वे करने गए प्रिंसिपल ने फोटो खींच ली. इसके बाद आसपास के लोग जुट गए. फिर प्रिंसिपल को घेर लिया और हाथापाई की. प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

Advertisement

दरअसल, श्रुति विद्यालय के प्रिंसिपल संदीप पटेल दरियापुर स्थित सुल्तान सैयद की मस्जिद में चल रहे मदरसे का सर्वे करने पहुंचे थे. प्रिंसिपल संदीप पटेल ने बताया, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मदरसे के सर्वे का काम सौंपा गया था. जब वे सर्वे के लिए पहुंचे, तो मदरसा बंद था.

श्रुति विद्यालय के प्रिंसिपल का ये भी आरोप है कि मदरसा बंद होने के कारण उसका फोटो लिया. इसी समय कुछ लोगों ने आकर उन्हें रोका और मेरे साथ हाथापाई की. किसी तरह 25 लोगों की भीड़ से खुद को बचाकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की.

पीड़ित प्रिंसिपल संदीप पटेल.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद के पिराना में तीर्थधाम-दरगाह को लेकर झड़प, पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल

'पहले कर्मचारियों को सुरक्षा दी जानी चाहिए'

दरियापुर में सुल्तान सैयद की मस्जिद में चल रहे मदरसे का सर्वे करने गए प्रिंसिपल पर हमले पर अहमदाबाद शहर आचार्य संघ के अध्यक्ष राकेश पंड्या ने कहा, गुजरात सरकार ने मदरसे में सर्वे का काम सौंपा था. ऐसे सर्वे से पहले लोगों को जानकारी दी जानी चाहिए. फिर काम कराया जा सकता है. ऐसे रेड लाइन एरिया में भेजने से पहले कर्मचारियों को सुरक्षा दी जानी चाहिए.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एफ डिवीजन की एसीपी रीना राठवा ने कहा, प्रिंसिपल मदरसे का सर्वे करने गए थे. इस दौरान मदरसा बंद था. इस वजह से उन्होंने तस्वीरें लीं, लेकिन एक-एक करके इकट्ठा हुए लोगों ने उन पर हमला कर दिया. शिकायत के आधार पर फरहान और फैसल समेत 7 लोगों के खिलाफ बलवा, लूटपाट और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement