एशिया के यंगेस्ट ऑर्गन डोनर, एक की उम्र 116 और दूसरे की 100 घंटे

सूरत में दो बच्चों के ऑर्गन डोनेट हुए. इसमें से एक की उम्र 116 और दूसरे की सिर्फ 100 घंटे थी. डॉक्टरों का दावा है कि ये दोनों बच्चे एशिया के सबसे कम उम्र के ऑर्गन डोनर बने हैं. सबसे कम साइज की किडनी सफलतापूर्वक अहमदाबाद किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जरुरतमंद बच्चों में ट्रांसप्लांट की है.

Advertisement
सूरत में दो बच्चों का हुआ ऑर्गन डोनेट. सूरत में दो बच्चों का हुआ ऑर्गन डोनेट.

अतुल तिवारी

  • सूरत,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

गुजरात के सूरत में दो बच्चों के सबसे कम उम्र में ऑर्गन डोनेट हुए हैं. इसमें से एक की उम्र 116 और दूसरे की सिर्फ 100 घंटे थी. डॉक्टरों ने दावा किया है कि ये दोनों बच्चे एशिया के सबसे कम उम्र के ऑर्गन डोनर बने हैं. सबसे कम साइज की किडनी सफलतापूर्वक अहमदाबाद किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जरूरतमंद बच्चों में ट्रांसप्लांट की है.

Advertisement

दरअसल, दोनों बच्चों की चार किडनी, चार आंखें और एक लीवर के दान से 5 बच्चों को नया जीवन और 4 लोगों को दृष्टि मिली है. संघानी और ठाकोर परिवार में जन्मे दोनों बच्चों की किडनी अहमदाबाद के किडनी हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट की गईं. लीवर दिल्ली में सात महीने के बच्चे में ट्रांसप्लांट किया गया है. वहीं, ढाई महीने पहले चंडीगढ़ में 14 दिन के बच्चे की किडनी डोनेट हुई थी. वो अब तक का यंगेस्ट डोनर था. 

'बच्चों में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अच्छे परिणाम'

अहमदाबाद किडनी हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर किन्नरी वाला ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि किडनी हॉस्पिटल की टीम ने सूरत जाकर दोनों बच्चों की किडनी ली थी. इसके बाद जरूरतमंद बच्चों में किडनी ट्रांसप्लांट की गई. पहले दो बच्चों में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अच्छे परिणाम मिले हैं. बाकी के दो बच्चों में किडनी ट्रांसप्लांट के अभी 6 दिन हुए हैं. 

Advertisement

जिन चार बच्चों में किडनी ट्रांसप्लांट हुई है, उनमें जन्म से ही किडनी की समस्या थी. इनमें 13 साल के तीन बच्चे हैं. एक बच्चा 15 साल का है. चारों बच्चे डायलिसिस पर थे. इन बच्चों में नवजात शिशु की किडनी ट्रांसप्लांट हुई है. इसलिए एक से डेढ़ महीने में बच्चों को स्वस्थ होने में लग सकते हैं.

निःशुल्क ट्रांसप्लांट, बच्चे होंगे डायलिसिस से मुक्त

डॉक्टर किन्नरी वाला ने कहा, "छोटे बच्चों की किडनी बच्चों में ही ट्रांसप्लांट हो सकती है. अब आने वाले दिनों में ये बच्चे पीड़ा मुक्त होंगे और डायलिसिस की जरूरत नहीं रहेगी. बस थोड़ी एडवाइस का ख़्याल रखना होगा. ये ट्रांसप्लांट प्राइवेट हॉस्पिटल में 15 लाख तक के खर्च से होते हैं. जिन चार बच्चों में किडनी ट्रांसप्लांट हुई है वो तमाम सामान्य परिवार से हैं. राज्य सरकार की योजनाओं के तहत ये ट्रांसप्लांट निःशुल्क किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement