एक तरफा प्रेम में लड़की की स्कूटी में लगाया GPS, फिर करने लगा पीछा

सूरत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक तरफा प्रेम में लड़के ने लड़की की स्कूटी पर चुपके से GPS सिस्टम लगा दिया. फिर जहां-जहां लड़की जाती निकुंज भी वहां पहुंच जाता और उसके आसपास मंडराने लगता. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
लड़की की मोपेड में लगा दिया GPS ट्रैकर लड़की की मोपेड में लगा दिया GPS ट्रैकर

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

गुजरात के सूरत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां वैलेंटाइन डे आने से पहले एक तरफा प्रेम में लड़के ने लड़की की स्कूटी में चुपके से जीपीएस सिस्टम लगा दिया और उसे ट्रैक करने लगा. लड़की कहीं भी जाती लड़का वहां पहुंच जाता. शुरुआत में तो युवती ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया पर जब बात ज्यादा बढ़ गई तो उसने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की और थाने में मामला दर्ज कराया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि निकुंज पटेल नाम के लड़के की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक लड़की से हुई थी. लड़का इस दोस्ती को प्रेम में बदलना चाहता था. लेकिन लड़की इसके लिए तैयार नहीं थी क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति के थे. निकुंज लगातार लड़की पर प्रेम प्रसंग का दबाव बना रहा था. 

ऐसे में एक उसके दिमाग में एक आईडिया आया और उसने चुपके से उसकी स्कूटी में जीपीएस ट्रैकर सिस्टम लगा दिया. फिर जहां- जहां लड़की जाती निकुंज भी वहां पहुंच जाता और उसके आसपास मंडराने लगता. 

पीड़िता का आरोप है कि निकुंज उसे दिन में कई बार कॉल कर परेशान भी करता था. इसके बाद उसने अपने परिजनों को यह बताया कि वह जहां भी जाती कुछ ही देर में वो वहां भी पहुंच जाता.  युवती को मामला संदिग्ध लगा और उसने परिजनों के साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि स्कूटी की बैट्री के पास जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगया है साथ एक सिम कार्ड भी है. जिसके जरिए वह यह पता लगा रहा था कि लड़की किस समय कहां जा रही है और क्या कर रही है. 

इस मामले पर एसपी एलबी झाला ने बताया कि पुलिस ने युवती की स्कूटी में जीपीएस सिस्टम लगाकर उसकी छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement