नवसारी: मां ने दो मासूम बेटों की गला दबाकर हत्या की, ससुर पर भी किया जानलेवा हमला

नवसारी जिले के बिलिमोरा के पास देवसर गांव में एक मां ने आधी रात को अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला ने ससुर पर भी हमला किया, लेकिन वह बच गए. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को हिरासत में लिया. महिला ने दावा किया कि उसे देवी ने सपने में ऐसा करने का आदेश दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
बच्चों की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार (Photo: Ronak Jani/ITG) बच्चों की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार (Photo: Ronak Jani/ITG)

aajtak.in

  • नवसारी,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

नवसारी जिले के बिलिमोरा के पास देवसर गांव में आधी रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. महाराजा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर B103 में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के समय महिला का पति शिवाकांत और उसकी सास इलाज के लिए अस्पताल में थे.

पुलिस शिकायत के अनुसार, आरोपी सुनीता शर्मा के ससुर इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि पूजा करने के बाद सुनीता कमरे में गई और वहां सो रहे अपने सात वर्षीय बेटे हर्ष और चार वर्षीय बेटे वेद की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सुनीता ने अपने ससुर पर भी हमला किया और उनके सिर पर ग्लास से वार किया. घायल ससुर किसी तरह कमरे से बाहर निकल गए और चिल्लाते हुए लोगों को बुलाया.

Advertisement

मां ने बच्चों को मौत के घाट उतारा

जब लोग घर के अंदर पहुंचे तो दोनों बच्चे मृत पाए गए. आरोपी महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और आरोपी को हिरासत में ले लिया. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट किया

पूछताछ में सुनीता ने बताया कि उसे रात में एक सपना आया था और देवी ने कथित तौर पर पूर्वजों के मोक्ष के लिए ऐसा करने का आदेश दिया था. सुनीता ने बिना किसी पछतावे के कहा कि उसने चार बच्चों को मारा, जिसमें दो गर्भ में ही मर चुके थे. ससुर ने भी पुष्टि की कि पहले प्रसव और गर्भपात में दो बच्चों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सुनीता पर दो बच्चों की हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- रौनक जैन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement