गुजरात: नवरचना स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कैंपस

वडोदरा के नवरचना स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. यह पिछले छह महीनों में दूसरी बार है जब स्कूल को ऐसी धमकी मिली है. स्कूल प्रशासन ने बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया जिसके बाद पुलिस, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया. हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन बम मिलने की खबर से अभिभावकों अपने बच्चों को लेकर चिंतित हो गए.

Advertisement
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

दिग्विजय पाठक

  • वडोदरा,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

गुजरात के वडोदरा में प्रतिष्ठित नवरचना स्कूल को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. यह पिछले छह महीनों में दूसरी बार है जब इस स्कूल को ऐसी धमकी मिली है जिससे छात्र, अभिभावक और स्कूल के लोग परेशान हो गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह स्कूल को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से ईमेल के माध्यम से बम धमाके की चेतावनी दी गई. ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरती और बच्चों को सुरक्षित रूप से घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में माता-पिता स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों को घर ले गए.

Advertisement

स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर बीजू कुरियन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, और इसलिए बिना किसी देरी के स्कूल खाली कराया गया. उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है, जिससे चिंता और सतर्कता दोनों बढ़ गई हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली. हालांकि करीब दो घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह मेल एक अफवाह हो सकता है, लेकिन मामले को गंभीरता से लिया गया है.

पुलिस अब उस व्यक्ति का पता लगाने में जुट गई है जिसने यह ईमेल भेजा है. साथ ही साइबर सेल की मदद से मेल की लोकेशन और स्रोत की जांच की जा रही है. अभिभावकों की ओर से मांग की जा रही है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ न हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement