सूरत में कोर्ट के सामने खूनी खेल, पेशी पर आए शख्स को उतारा मौत के घाट

गुजरात के सूरत में दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर पेशी के लिए आए एक शख्स की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये हत्या बदला लेने के लिए की गई है. सूत्रों के मुताबिक जिस शख्स की हत्या हुई है वो पहले दो हत्याओं में शामिल था जिसका बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया.

Advertisement
सूरत में कोर्ट के बाहर युवक की हत्या सूरत में कोर्ट के बाहर युवक की हत्या

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

गुजरात के सूरत में अपराधियों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. शहर के उमरा थाना क्षेत्र में पेशी के लिए कोर्ट आए शख्स की दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी.

सूरत कोर्ट के नजदीक गुरुवार की दोपहर को तारीख पर आए युवक सूरज यादव को सरेराह दो युवक चाकू मारकर मौके से फरार हो गए. उमरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Advertisement

CCTV फुटेज के मुताबिक सड़क पर लोगों की आवाजाही के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. दो की संख्या में आए हमलावर बेखौफ होकर तब तक उस व्यक्ति को चाकू से गोदते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया.

हत्या की खबर मिलते ही सूरत पुलिस और डीसीपी मौके पर पहुंचे. मृतक का शव एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक का नाम सूरज इंद्रजीत यादव है. इसके खिलाफ सूरत शहर के जीआईडीसी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

कोर्ट से निकलने के बाद उसके ऊपर हमला करने वाले दोनों लोग लगातार उस पर नजर गड़ाए बैठे थे. कोर्ट से कुछ ही दूरी पर जब वह पहुंचा तो उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दी है. सूत्र बता रहे हैं की सूरज यादव की जिन लोगों ने हत्या की है उन लोगों के भाई की सूरज यादव ने पहले हत्या की थी और उसी का बदला लेने के लिए कत्ल के वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement

सूरत पुलिस के डीसीपी सागर बाघमार ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बिल्डिंग के सामने जो रोड है वहां पर घटना हुई है जिसमें एक व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले के चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement