फुटपाथ पर सो रहा था शख्स, अप्राकृतिक संबंध बनाने का विरोध करने पर हत्या

Surat News: सूरत के उधना इलाके में 14 अप्रैल को एक व्यक्ति की लाश मिली थी. इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी. विरोध करने पर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

Advertisement
सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते कैद हुए आरोपी. सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते कैद हुए आरोपी.

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

सूरत के उधना इलाके में मिली एक व्यक्ति लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की गई थी. विरोध करने पर आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

Advertisement

दरअसल, उधना थाना क्षेत्र की रोड नंबर 12 पर 14 अप्रैल की सुबह एक शख्स की लाश मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों की तलाश में जुट गई. इस दौरान मृतक की पहचान 53 साल के राममूर्ति तिवारी के रूप में हुई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इन बातों की हुई पुष्टि

इसी बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, जिसमें राममूर्ति के शरीर पर चोट के निशान मिले. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे. इसमें 13 अप्रैल की रात साढ़े दस बजे दो युवक फुटपाथ पर सो रहे राममूर्ति की पिटाई करते नजर आए. फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. 

सूरत सिटी के डीसीपी भागीरथ का बयान

सूरत सिटी के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि आरोपियों का नाम अजय एना करम पटेल और सुरेश चतुरसिंह कुरकू है. दोनों ने राममूर्ति के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी. विरोध करने पर झगड़ा हुआ. इसके बाद दोनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement