खेड़ा जिले के डाकोर के आगरवा गांव में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. खेत में लगे करंट ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब खेत में पानी देने के लिए कुएं का इस्तेमाल किया जा रहा था. करंट फैलने की वजह का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है.
परिवार की दो साल की बच्ची मीरा खेत में बने शेड में थी. उसी दौरान वहां करंट फैला हुआ था, जैसे ही मीरा ने लोहे का कुछ छुआ, उसे जोर का करंट लगा. मीरा को तड़पते देख मां गीताबेन (39) और 8 साल का भाई दक्षेस उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
करंट लगने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत
मीरा की दादी ने तीनों को करंट लगते देखा तो वह लकड़ी लेकर उन्हें छुड़ाने पहुंची, लेकिन करंट इतना तेज था कि दादी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शवों को पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और आकस्मिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि करंट किस वजह से फैला. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ब्रिजेश दोशी