पांच दिन से पेड़ पर फंसे थे 50 बंदर, चारों तरफ पानी… ग्रामीणों को पता चला तो लंबी सीढ़ी बनाकर किया रेस्क्यू, Video

गुजरात के खेड़ा जिले के महेमदावाद तालुका में भारी बारिश के बाद एक तालाब का जलस्तर इतना बढ़ गया कि उसके बीच स्थित बबूल के पेड़ पर करीब 50 बंदर फंस गए. चारों तरफ पानी से घिरे बंदरों के पास निकलने का कोई रास्ता नहीं था. पांच दिन तक पेड़ पर फंसे रहने के बाद जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने बांस की लंबी सीढ़ी तैयार की और सभी बंदरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Advertisement
सीढ़ी बनाकर बंदरों का किया रेस्क्यू. (Photo: Screengrab) सीढ़ी बनाकर बंदरों का किया रेस्क्यू. (Photo: Screengrab)

हेताली शाह

  • खेड़ा,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

गुजरात के खेड़ा जिले के महेमदावाद क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. इसी बारिश के कारण रुदन गांव में स्थित डाकनिया तालाब का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया. यहां एक ही दिन में करीब 9 इंच बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद तालाब का पानी बढ़ गया. इस स्थिति में करीब 50 बंदर तालाब के बीच स्थित एक बबूल के पेड़ पर फंस गए, जिनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

Advertisement

बंदर करीब पांच दिन से तालाब के बीच फंसे हुए थे, जहां उन्हें न तो भोजन मिल रहा था और न ही सुरक्षित जगह तक पहुंचने का रास्ता था. जैसे-जैसे समय बीतता गया, उनकी स्थिति और चिंताजनक होती गई. इस मामले की जानकारी जब गांव के सरपंच विजयभाई सोलंकी और अन्य स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: Maharashtra: नंदूरबार में बारिश के पानी में फंसे स्कूली बच्चे, कई घंटों की मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

इसके बाद गांव सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर एक लंबी बांस की सीढ़ी तैयार की. इस सीढ़ी को तालाब के बीच में स्थित उस पेड़ तक पहुंचाया गया, जिस पर बीते पांच दिन से बंदर फंसे हुए थे. सीढ़ी लगने के बाद बंदरों ने धीरे-धीरे इस सीढ़ी के सहारे पेड़ से जमीन तक पहुंचना शुरू किया और इस तरह सभी बंदर सुरक्षित तरीके से बाहर निकल आए. इस दौरान तालाब के किनारे गांव के काफी लोग इस रेस्क्यू को देखने के लिए जमा हो गए. स्थानीय लोगों की संवेदनशीलता और समय पर की गई इस मानवीय पहल ने 50 जानवरों की जान बचाई, जिसकी सराहना की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement