रास्ता घेरे लेटा था शेरों का हुजूम... देखते ही ठहर गए पर्यटक, फिर मोबाइल कैमरे से बनाने लगे वीडियो

गुजरात के गिर जंगल में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही पर्यटकों को दुर्लभ और रोमांचक नजारे देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में सफारी पर आए पर्यटकों ने ग्यारह शेरों का एक ग्रुप देखा, जो सफारी रूट पर आराम फरमा रहे थे. इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. इसका वीडियो सामने आया है.

Advertisement
सड़क पर बैठा दिखा शेरों का हुजूम. (Photo: Screengrab) सड़क पर बैठा दिखा शेरों का हुजूम. (Photo: Screengrab)

भार्गवी जोशी

  • जूनागढ़,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

गुजरात के गिर जंगल में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही अब पर्यटक और प्रकृति प्रेमी दुर्लभ और रोमांचक नजारों का आनंद ले रहे हैं. गिर के जंगल में हाल ही में एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने सफारी पर आए पर्यटकों को हैरान कर दिया. सासन गिर में हाल ही में पर्यटकों ने अपने कैमरे में शेरों का एक समूह कैद किया, जो सफारी रूट पर आराम फरमा रहे थे.

Advertisement

इस समूह में कुल ग्यारह शेर शामिल थे, जो एक साथ बैठे दिखाई दिए. डिप्टी कंजर्वेशन फॉरेस्टर (DCF) डॉ. मोहन राम ने बताया कि मौसम खुशनुमा होने के कारण शेरों को धूप में आराम करते देखना आमतौर पर मुश्किल होता है, लेकिन इस बार पर्यटकों को यह दुर्लभ अवसर मिला. उन्होंने कहा कि गिर जंगल में शेरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस वजह से अब पर्यटक शेरों को उनके प्राकृतिक व्यवहार के साथ देख सकते हैं.

यहां देखें Video

एक साथ इतने शेरों का समूह देखना दुर्लभ है और यह एक रोमांचक अनुभव है. शेरों का यह ग्रुप सफारी रूट के पास आराम कर रहा था. कुछ शेर धूप में लेटे थे, तो कुछ पेड़ों के नीचे छांव में थे. पर्यटकों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया. यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सड़क पर अचानक सामने आ गया शेरों का हुजूम... जंगल के राजा को देख बढ़ गईं धड़कनें, लोग बनाने लगे वीडियो

गिर जंगल में शावकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इसका मतलब है कि शेरों का जनसंख्या संतुलन स्थिर है. शावकों को खेलते, शिकार सीखते और अपने परिवार के साथ मस्ती करते देखना भी पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव होता है. पर्यटकों के कैमरे में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं. वहीं विशेषज्ञों ने कहा कि पर्यटकों को हमेशा सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए और शेरों के प्राकृतिक व्यवहार में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement