कुवैत-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट को मिली हाईजैक और बम की धमकी, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को हाईजैक और बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एहतियातन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. धमकी टिश्यू पेपर के जरिए दी गई थी, जिसके बाद फ्लाइट में सवार 180 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके सामान की जांच की गई.

Advertisement
बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. (File Photo: ITG) बम की धमकी मिलने के बाद फ्लाइट की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. (File Photo: ITG)

ब्रिजेश दोशी

  • गांधीनगर,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. यह कदम उस समय उठाया गया, जब फ्लाइट को हाईजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी टिश्यू पेपर के माध्यम से दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं.

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

धमकी मिलने के बाद फ्लाइट को एहतियातन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट में मौजूद सभी 180 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. इसके साथ ही सभी यात्रियों के सामान और लगेज की गहन जांच की जा रही है.

Advertisement

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

एयरपोर्ट पर पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और फ्लाइट के अंदर व बाहर हर स्तर पर जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में अब तक कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच प्रक्रिया को पूरा कर रही हैं.

अधिकारियों के अनुसार, सभी जरूरी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को थोड़ी देर बाद अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement