Monsoon Update: गुजरात में प्री मॉनसून गतिविधियां जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में दी बारिश की चेतावनी

Rains Alert in Gujarat: मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि 15 जून से गुजरात में आधिकारिक रूप से बारिश की शुरुआत होगी. अगले 7 दिनों तक गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली बारिश प्री मॉनसून एक्टिविटी के तहत होगी.

Advertisement
Pre Monsoon Rain Activity in Gujarat (File Photo-PTI) Pre Monsoon Rain Activity in Gujarat (File Photo-PTI)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कर्नाटक, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में पहुंचने के बाद अब गुजरात की ओर आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है.मॉनसून की एंट्री से पहले ही गुजरात में बारिश होने की संभावना है जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.जबकि दक्षिण गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में अगले 7 दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

Advertisement


इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जून को अमरेली, जूनागढ़, गीर-सोमनाथ, नर्मदा, तापी, डांग, दाहोद, नवसारी, वलसाड में बारिश हो सकती है. जबकि 9 जून को भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, गीर-सोमनाथ, नवसारी, वलसाड, तापी, डांग, दाहोद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, वडोदरा, भरूच, सूरत, पंचमहाल में बारिश की चेतावनी है.

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 जून को नवसारी, वलसाड, तापी, डांग, दाहोद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, वडोदरा, भरूच, सूरत, पंचमहाल, राजकोट, बोटाद, भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, गीर-सोमनाथ में बारिश हो सकती है. वहीं, 11 जून को अरवल्ली, महीसागर, भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, गीर-सोमनाथ, नवसारी, वलसाड, तापी, डांग, दाहोद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, वडोदरा, भरूच, सूरत, पंचमहाल में बारिश होने की चेतावनी है.

पहाड़ों पर बारिश, दिल्ली-UP-बिहार में आज आसमान साफ, जानें अपने शहर का मौसम

मौसम विभाग ने  12 जून को राजकोट, बोटाद, भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, गीर-सोमनाथ, नवसारी, वलसाड, तापी, डांग, दाहोद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, वडोदरा, भरूच, सूरत, पंचमहाल में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

Advertisement

मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि 15 जून से गुजरात में आधिकारिक रूप से बारिश की शुरुआत होगी. अगले 7 दिनों तक गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली बारिश प्री मॉनसून एक्टिविटी के तहत होगी.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण गुजरात, जम्मू कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement