अहमदाबाद: पत्नी के श्वान प्रेम से तनाव में आया पति, बोला- काटा भी और मजाक भी उड़ाया, अब तलाक चाहिए

अहमदाबाद के एक शख्स ने पत्नी के श्वान प्रेम से परेशान होकर हाईकोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है. पति का दावा है कि पत्नी के पालतू कुत्ते ने उसे काटा, तनाव में वह डायबिटीज और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से पीड़ित हुआ. फैमिली कोर्ट ने तलाक की अर्जी खारिज कर दी थी, अब मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

Advertisement
पत्नी से परेशान होकर पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी (Photo: Representational) पत्नी से परेशान होकर पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी (Photo: Representational)

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

अहमदाबाद के एक पति ने फैमिली कोर्ट के फैसले के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में अपील दायर की है. उसका कहना है कि पत्नी के श्वान प्रेम और उससे हुई परेशानियों के कारण वह मानसिक तनाव, डायबिटीज और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी समस्याओं से पीड़ित हो गया है.

पति ने अपनी याचिका में बताया कि उसकी शादी साल 2006 में हुई थी. परेशानी तब शुरू हुई जब उसकी पत्नी सड़क पर भटकने वाले कुत्ते को घर ले आई. वह कुत्ता उनके साथ ही बिस्तर पर सोता था. जब भी पति अपनी पत्नी के करीब जाने की कोशिश करता, कुत्ता भौंकने लगता और एक बार उसने उसे काट भी लिया था. पत्नी ने कुत्ते को घर से निकालने से साफ मना कर दिया, जिससे पति तनाव में रहने लगा.

Advertisement

बाद में पत्नी एक एनिमल एक्टिविस्ट ग्रुप से जुड़ गई और जानवरों के लिए काम करने लगी. पति का कहना है कि पत्नी ने उसे डराने के लिए उसके खिलाफ झूठी शिकायतें कीं. लगातार तनाव के कारण उसे डायबिटीज हो गई और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या बढ़ गई, जिसका पत्नी मजाक उड़ाने लगी.

पति ने दूसरी वजह बताते हुए कहा कि पत्नी ने अपने जन्मदिन पर रेडियो शो में उसके चरित्र पर झूठा प्रैंक किया, जिससे उसकी बदनामी हुई. फैमिली कोर्ट ने यह कहते हुए तलाक की अर्जी खारिज कर दी कि इसमें क्रूरता का प्रमाण नहीं है. अब पति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अदालत ने दोनों पक्षों को सेटलमेंट पर विचार करने को कहा है और अगली सुनवाई की तारीख 1 दिसंबर तय की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement