गुजरात की कई जिला जेलों में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. राज्य की अलग-अलग 19 जिलों की जेल में शुरू इस सर्च ऑपरेशन को गृहमंत्री हर्ष सांघवी की अध्यक्षता में किया जा रहा है.
इस संबंध में गृहमंत्री ने कल देर शाम एक आपात बैठक बुलाई थी, जिसके बाद पूरे राज्य की जेलों में एक बड़ा सर्च अभियान चलाया गया. गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, नर्मदा, जूनागढ़, जामनगर और भावनगर जैसे शहरों की जेल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन में 1700 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.
स्थानीय पुलिस, लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की एक टीम ने अहमदाबाद की साबरमती जेल के अलावा अन्य जिले की प्रमुख जेलों में जांच शुरू की थी. इस मेगा सर्च ऑपरेशन के तहत खेड़ा जिला पुलिस ने नदियाड की बिलोदरा जेल में भी जांच शुरू की गई थी. इस जिला जेल में 18 बैरक हैं. कुल 554 पुरुष कैदी हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान जेल से 2 स्मार्टफोन भी बरामद हुए.
रात नौ बजे शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में एक प्रभारी एसपी. तीन पीआई, तीन पीएसआई समेत कुल 34 पुलिसकर्मियों को अटैच किया गया था. साथ ही 14 बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें चार लाइव बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल किया गया था.
बीती रात नौ बजे शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन देर रात तीन बजे तक चला. इस दौरान जेल यार्ड नंबर एक के बैरक नंबर 2 से कैदियों के पास से 2 स्मार्टफोन बरामद हुए. इसके साथ ही एक स्मार्टफोन में 2 सिम कार्ड भी मिले हैं.
अचानक सर्च ऑपरेशन क्यों?
महत्वपूर्ण बात यह है कि अचानक राज्य की जेलों में मेगा सर्च ऑपरेशन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कई सवाल भी उठे हैं कि आखिर गृहमंत्री ने अचानक जेल की तलाशी का निर्देश क्यों दिया?
बता दें कि दो दिन पहले ही गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने साबरमती जेल का अचानक निरीक्षण किया था. साबरमती जेल के दौरे के बाद कल रात आला अधिकारियों के साथ बैठक और बड़े सर्च ऑपरेशन के आदेश से हलचम मच गई.
राज्य की जेलों में मोबाइल फोन मिलने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं और खेड़ा जिले की बिलोदरा जिला जेल में पहले भी एक मोबाइल फोन मिला है और जेल में कैदियों के शराब पार्टी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान भुज की पालारा जेल में कैदियों के पास से छह मोबाइल फोन मिले हैं. चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन और सिमकार्ड भी बरामद किया गया.
aajtak.in