गुजरात: कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता

गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) में आज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई. कच्छ के भचाउ में आए इस भूकंप में राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.  

Advertisement
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. (सांकेतिक तस्वीर) गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. (सांकेतिक तस्वीर)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं

गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) में आज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई. कच्छ के भचाउ में आए इस भूकंप में राहत की बात यह है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.  

भूकंप की तीव्रता काफी कम थी जिससे जान माल के नुकसान का अंदेशा कम है. इससे पहले बीते चार जुलाई को भी गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रविवार को आए इस भूकंप की तीव्रत भी कम ही थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी.

Advertisement

बीते गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. शाम को 7.47 बजे ये भूकंप आया था और इसका केंद्र शिमला में था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही और इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे रहा. इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इसपर भी क्लिक  करें- Earthquake के झटकों से परेशान उत्तर भारत, देखें क्यों और कैसे आते हैं भूकंप

भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें?
भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं. सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल नहीं जाएं. यह आपके लिए भूकंप के वक्त खतरनाक हो सकता है. वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement