Gujarat: 33 जिलों वाले गुजरात में कांग्रेस ने बना दिए 25 उपाध्यक्ष, 75 महासचिव

Gujarat Assembly Elections: इस साल के अंत में गुजरात का रण है. इसके लिए कांग्रेस ने उपाध्यक्ष और सचिव नियुक्त किए हैं. साथ ही चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जा रही है. वहीं गुजरात के पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • इस साल के अंत में होना है विधानसभा चुनाव
  • पार्टी में बदलाव और नियुक्तियों का दौर जारी

Gujarat Assembly Elections: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी की का लक्ष्य सत्ता हासिल करना है. लिहाजा कांग्रेस ने बीते दिन यानी गुरुवार को पार्टी की नई गुजरात इकाई में 25 उपाध्यक्ष और 75 महासचिव नियुक्त किए.

एजेंसी के मुताबिक पार्टी के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और डीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत कांग्रेस ने गुजरात में 19 जिला अध्यक्षों को भी नियुक्त किया है.

Advertisement

नियुक्तियों के बाद गुजरात के AICC प्रभारी रघु शर्मा और PCC प्रमुख जगदीश ठाकोर सहित कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी में सुधार और मजबूत करने पर चर्चा की.

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस की CWC की बैठक हुई थी. इसमें राहुल गांधी ने कहा था कि हम लोग पुराने तरीकों से चुनाव लड़ रहे हैं, हमें यह तरीका बदलना होगा. साथ ही पार्टी में सुधार पर भी जिक्र हुआ था. अब पार्टी को अगला चुनाव गुजरात में लड़ना है. यहां भाजपा की सरकार है. लिहाजा गुजरात को जीतना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी.

अब गुजरात चुनाव में बहुत समय शेष नहीं है, लिहाजा तैयारियों के क्रम में पार्टी में नई नियुक्तियों का दौर जारी है. इसके साथ ही चुनाव जीतने की रणनीति बनाने के लिए राहुल गांधी प्रदेश के नेताओं से लगातार मंथन कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement