गुजरात के साबरकांठा के ईडर-हिम्मतनगर हाईवे पर शुक्रवार सुबह-सुबह ट्रक और एक कार की भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घालयों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इस हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि साबरकांठा के ईडर-हिम्मतनगर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाके के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, ये सभी लोगों हिम्मतनगर बर्थडे पार्टी में शामिल हो कर अपने घर लौट रहे थे. उसी वक्त ये हादसा हुआ है. मारने वालों में 7 महीने की एक मासूम बच्ची भी शामिल है.
ब्रिजेश दोशी