गुजरात के बोटाद जिले में सोमवार रात भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ. लाठीदड और सागावदर गांव के बीच एक ईको कार नदी में पलट गई, कार में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को समय रहते बचा लिया गया.
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं. प्रियांकभाई चौहान और उनके एक रिश्तेदार को उसी समय सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कार में सवार बाकी 7 लोग तेज बहाव में बह गए थे. जिसके बाद रात से ही NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
कार के पानी में गिरने से 7 की मौत
लगातार 24 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू अभियान में NDRF की टीम ने 7 शव बरामद किए. मरने वालों में 6 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा अचानक आई भारी बारिश के चलते हुआ, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में पलट गई.
तेज बारिश के चलते हुआ हादसा
यह घटना बोटाद जिले में शोक की लहर लेकर आई है. प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों और प्रशासन ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव और बहाव तेज हो गया था, जिसकी वजह से हादसा हुआ.
ब्रिजेश दोशी