फिल्म धुरंधर पर गुजरात का बलोच समाज नाराज, संजय दत्त का आपत्तिजनक डायलॉग हटाने की मांग, अहिंसक आंदोलन की दी चेतावनी

बॉलीवुड फिल्म धुरंधर में संजय दत्त द्वारा बोले गए एक डायलॉग को लेकर गुजरात का बलोच समाज नाराज है. समाज का कहना है कि फिल्म में बलोच समाज को बदनाम किया गया है. जूनागढ़ में अधिकारी को आवेदन देकर डायलॉग हटाने और फिल्म का प्रसारण रोकने की मांग की गई. चेतावनी भी दी गई कि मांग न मानी गई तो अहिंसक आंदोलन किया जाएगा.

Advertisement
'धुरंधर' में संजय दत्त ने निभाया है एसपी चौधरी असलम खान का रोल (Photo: Youtube/Screengrab) 'धुरंधर' में संजय दत्त ने निभाया है एसपी चौधरी असलम खान का रोल (Photo: Youtube/Screengrab)

ब्रिजेश दोशी

  • जूनागढ़ ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

बॉलीवुड फिल्म धुरंधर को लेकर गुजरात का बलोच समाज नाराज हो गया है. फिल्म में अभिनेता संजय दत्त द्वारा बोले गए एक डायलॉग को लेकर समाज ने कड़ा विरोध जताया है. फिल्म में कहा गया है कि मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं पर बलोच समाज पर नहीं. इसी बात को लेकर राज्यभर के बलोच समाज में रोष है.

फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई है. इसमें पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाके की गैंगवॉर की कहानी दिखाई गई है, जहां बड़ी संख्या में बलोच समाज भी रहता था. फिल्म में बोले गए इस डायलॉग को समाज ने अपमानजनक बताते हुए विरोध शुरू कर दिया है.

Advertisement

डायलॉग को लेकर बलोच समाज नारात

जूनागढ़ में गुजरात बलोच समाज के लोगों ने मिलकर प्रशासक अधिकारी को आवेदन सौंपा. आवेदन के बाद समाज के प्रमुख जहांगीर बलोच ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए मांग रखी गई है कि यह डायलॉग तुरंत फिल्म से हटाया जाए और फिलहाल फिल्म का प्रसारण रोका जाए. उनका कहना है कि बलोच समाज को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है जो स्वीकार नहीं किया जा सकता.

अहिंसक आंदोलन करने की दी चेतावनी

जहांगीर बलोच ने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम गांधीजी के मार्ग पर चलकर अहिंसक आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा समाज शांति प्रिय है, लेकिन किसी भी तरह की बदनामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिल्म को लेकर विवाद बढ़ने के बाद समाज के लोगों में नाराजगी लगातार बढ़ रही है. अब सबकी नजर है कि निर्माताओं और सरकार की तरफ से इस पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement