गुजरात ATS ने अवैध 25 पिस्टल और 90 गोलियों के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया, पुलिस बोली लंबे समय से थी तलाश

गुजरात ATS ने अवैध हथियारों के साथ शिवम डामोर नाम के युवक के साथ 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बस से आकर अलग-अलग शहरों में हथियार सप्लाई करते थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वो सिर्फ रुपये कामने के लिए हथियारों की डिलीवरी कर रहे थे. मध्य प्रदेश से 30-35 हजार रुपये में एक पिस्तौल खरीदकर 50 से 55 हजार में बेचते थे.

Advertisement
अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 6 बदमाश अरेस्ट अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 6 बदमाश अरेस्ट

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

गुजरात ATS ने अवैध हथियारों के साथ शिवम डामोर नाम के युवक के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार है. शिवम मध्य प्रदेश का रहने वाला है. एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवम अहमदाबाद में मनोज नाम के युवक को हथियारों की डिलीवरी करने वाला है. जिसके बाद से उस पर नजर रखी जा रही थी. 

मौके देख उसे अवैध हथियारों के साथ उसे धर दबोचा गया. उसके पास से पुलिस को 5 पिस्टल और 20 गोलियां मिलीं. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शिवम गुजरात में पहले भी अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है. उसके बाद अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार 

आरोपी बस से अलग-अलग शहरों में हथियार सप्लाई करता था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वो सिर्फ रुपये कामने के लिए हथियारों की डिलीवरी करता था. मध्य प्रदेश से 30-35 हजार रुपये में एक पिस्तौल खरीदकर 50 से 55 हजार में बेचता था. गुजरात के अमरेली राजकोट और सुरेंद्रनगर में उसने पांच अलग-अलग लोगों को वो 20 पिस्तौल और  70 राउंड गोलियां बेच चुका है. 

रुपये कामने के लिए करता था हथियारों की सप्लाई

इस मामले पर डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्या ने बताया कि आरोपी शिवम हर चार से पांच दिन के अंदर गुजरात के विभिन्न इलाकों में जाता था और अवैध हथियार खरीदने में रुचि रखने वाले लोगों से मुलाकात करता था. सौदा तय होने के बाद उन्हें हथियार और गोलियां बेच देता था.इस मामले की गहाई से जांच की जा रही है. इस धंधे में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. जल्द ही और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement