कांग्रेस में गद्दार कौन, राहुल गांधी को कौन रोकना चाहता है?, गुजरात अधिवेशन के मंच पर AICC सदस्यों ने गिनाईं खामियां

64 साल बाद गुजरात में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. पहले दिन ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया. कांग्रेस नेता रेहाना रैयाज ने कहा, राहुल गांधी को कांग्रेस से कौन विफल करना चाहता है, यह हमें ढूंढना है. हमारी पार्टी में रहे गद्दारों को ढूंढना है ताकि हमारे नेता की मेहनत विफल ना जाए.

Advertisement
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है.

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

अहमदाबाद में साबरमती के तट पर कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है. अधिवेशन में प्रस्ताव पर बातचीत के दौरान AICC सदस्यों ने खुले मंच से संगठन की खामियों पर बात की.

दरअसल, 64 साल बाद गुजरात में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. पहले दिन ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया. बुधवार को कार्य समिति में पारित अलग-अलग प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. विदेश नीति से लेकर महंगाई तक के मुद्दों पर कांग्रेस के स्टैंड पर बात हो रही है.

Advertisement

'उन्हें निकालने की जरूरत है...'

कांग्रेस नेता रेहाना रैयाज ने कहा, राहुल गांधी को कांग्रेस से कौन विफल करना चाहता है, यह हमें ढूंढना है. हमारी पार्टी में रहे गद्दारों को ढूंढना है ताकि हमारे नेता की मेहनत विफल ना जाए. जो कांग्रेस के वफादार नहीं हैं और क्षत्रप बनकर जिला, राज्य में कब्जा करके बैठे हैं उन्हें निकालने की जरूरत है. कार्यकर्ता को आगे करने की जरूरत है.

'हम कांग्रेस के लिए काम करना चाहते'

उन्होंने कहा, जब कोई भी बात होती है तो ऐसे नेता आगे आ जाते हैं और कार्यकर्ता पीछे रह जाते हैं जो सही में कांग्रेस के लिए जमीन पर काम करते हैं. हमें ना RSS, ना भाजपा से डर है. हम कांग्रेस के लिए, देश के लिए काम करेंगे.

'कांग्रेस नेता का एक बेटा सपा, एक भाजपा में'

Advertisement

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस नेता आलोक मिश्र ने कहा, एक बार दिल्ली से फैसला हो तो सभी को यह अमल करना चाहिए. हम कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहते हैं. कांग्रेस के एक शहर अध्यक्ष हैं, उनका एक लड़का सपा में है, एक भाजपा में है. शहर- जिला अध्यक्ष चुनाव ना लड़ें और सिर्फ संगठन का काम करें, यह तय करना होगा.

'कांग्रेस को सत्ता में लाना है...'

उन्होंने कहा, कांग्रेस सत्ता में आएगी तब आपस में फैसला करेंगे, लेकिन अभी एक ही काम करना है, कांग्रेस को सत्ता में लाना है.

कन्हैया कुमार क्या बोले...

बिहार से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, हमें अपनी जड़ मजबूत करनी है. पहले हमारी देश चलाने की जिम्मेदारी थी, अब देश बचाने की जिम्मेदारी है. ये हमें समझना होगा और इस पर काम करना होगा. देश को आजादी माफी मांगने से नहीं, पर लाठी खाने से मिली है. संविधान को बनाने वाले ही संविधान बचाना चाहते हैं. एक तरफ काली टोपी वाले हैं और हम सफेद टोपी वाले हैं, उनके बीच यह लड़ाई है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में गुजरात के वर्तमान हालत पर प्रदेश कांग्रेस एक प्रस्ताव लाएगी. संगठन को मजबूती और चुनावी रणनीति बेहतर करने पर भी बात होगी. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी सत्र को संबोधित करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement