गुजरात: गिर के जंगल में शेरनी ने शावकों को सिखाए बहते पानी में चलने के गुर, वीडियो देख हैरान हुए लोग

गिर जंगल का एक अनोखा वीडियो वायरल है, जिसमें शेरनी बहते पानी के बीच अपने दो शावकों को रास्ता पार करना सिखाती दिखती है. यह दृश्य कमलेश्वर डैम के पास का है. वन अधिकारी डॉ. मोहन राम ने वीडियो की पुष्टि की है. शावक मुश्किल रास्ते में मां के पीछे चलते दिखाई देते हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
शेरनी अपने शावकों के साथ घूमती दिखी (Photo: Screengrab) शेरनी अपने शावकों के साथ घूमती दिखी (Photo: Screengrab)

भार्गवी जोशी

  • जूनागढ़,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

गिर के जंगल में शेरों के जीवन को नजदीक से देखने का मजा ही कुछ और है. जंगल का राजा अपने बच्चों को कैसे कठिन रास्तों पर चलना सिखाता है, इसका एक रोमांचक और दुर्लभ वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में शेरनी अपने दो छोटे शावकों को बहते पानी में रास्ता पार करने की तालीम देती नजर आ रही है.

वन अधिकारी डॉ. मोहन राम ने इस वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो गिर फॉरेस्ट के कमलेश्वर डैम के पास का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी बहते झरने के बीच अपने शावकों को आगे बढ़ने का तरीका सिखा रही है. सामने तेज बहाव है, लेकिन शेरनी आराम से पानी में उतरती है और शावकों को बताती हुई आगे बढ़ती है कि इस मुश्किल रास्ते को कैसे पार करना है.

Advertisement

शेरनी अपने शावकों के साथ धूमती दिखी

दो छोटे शावक भी मां के पीछे-पीछे चलते हुए पानी में उतरते हैं. पानी कभी-कभी उनके गले तक पहुंच जाता है, जिस कारण वे थोड़ी देर रुकते हैं, लेकिन फिर हिम्मत जुटाकर मां के पीछे चल पड़ते हैं. शेरनी बार-बार मुड़कर अपने बच्चों को देखती है, जैसे वह यह सुनिश्चित कर रही हो कि उसके शावक सुरक्षित हैं. जब दोनों शावक पानी पार कर लेते हैं, तो उनके चेहरे पर रोमांच और साहस साफ दिखाई देता है.

गिर जंगल का यह दृश्य लोगों को काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि ऐसे पल रोज देखने को नहीं मिलते. इन क्षणों को कैमरे में कैद करना भी बहुत मुश्किल होता है. जिसने भी यह वीडियो बनाया है, वह भी इस अद्भुत दृश्य को देखकर जरूर अभिभूत हुआ होगा.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisement

गिर जंगल हमेशा शेरों के जीवन की झलकियों से अलग ही आकर्षण पैदा करता है. शेरों और शावकों के बीच प्यार, सीख और रोमांच से भरे ऐसे दृश्य पर्यटकों को गिर सफारी की ओर खींचते रहते हैं. खासकर मानसून के बाद शावकों की आवाज और उनकी मौजूदगी से पूरा गिर जंगल जैसे खिल उठता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement