गुजरात में नकली ब्यूटी प्रोडक्ट का भंडाफोड़, 1 करोड़ के फर्जी उत्पाद जब्त

गुजरात में नकली कॉस्मेटिक उत्पादों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. राज्य के खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण ने सूरत, केशोद और गांधीनगर में छापेमारी कर 1 करोड़ रुपये से अधिक के नकली सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए. ये उत्पाद सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिये बेचे जा रहे थे. अधिकारियों ने जांच के लिए 14 नमूने भेजे हैं और कई लोगों को पकड़ा गया है.

Advertisement
गुजरात में नकली कॉस्मेटिक उत्पादों पर बड़ी कार्रवाई गुजरात में नकली कॉस्मेटिक उत्पादों पर बड़ी कार्रवाई

ब्रिजेश दोशी

  • सूरत,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

गुजरात में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बनाने और बेचने वालों के खिलाफ राज्य खाद्य एवं औषधि नियामक प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की है. सूरत, केशोद और गांधीनगर में छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए गए.

सूरत में बिना लाइसेंस के एक घर में परफॉरमेंस ऑयल, स्टैमिना ऑयल, बुल मसाज ऑयल जैसे उत्पाद बनाकर इंस्टाग्राम और मीशो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे थे. अधिकारियों ने राजेशभाई लाठिया के घर से भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री और नकली उत्पाद जब्त किए.

Advertisement

नकली कॉस्मेटिक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश

केशोद में कुलदीप पटोलिया के घर से नकली कॉस्मेटिक सामग्री बरामद की गई. ये सामग्री भी ऑनलाइन बेची जा रही थी. जांच के लिए 14 नमूने लिए गए और 55 लाख रुपये का सामान जब्त हुआ.

WRIXTY AYURVEDA के मालिक कौशिक रादडिया द्वारा सोशल मीडिया के जरिए बड़ी मात्रा में नकली सौंदर्य प्रसाधन बेचे जा रहे थे. अधिकारियों ने सूरत में छापेमारी कर 15 लाख रुपये का माल जब्त किया. 

पुलिस ने 1.5 लाख की सामग्री की जब्त

गांधीनगर के पेथापुर में दुल्हन एंटरप्राइजेज के प्रबंधक प्रदीपसिंह सोलंकी के घर से ज़ेबा हिना पाउडर और नेचुरल हेयर कलर जैसे नकली उत्पाद पकड़े गए. अहमदाबाद और राजस्थान की दो कंपनियों के ब्रांड के फर्जी उत्पाद बनाए जा रहे थे. यहां से 30 लाख के माल की बिक्री का खुलासा हुआ और 1.5 लाख की सामग्री जब्त की गई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement