गुजरात के कच्छ में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता 

गुजरात में सूरत के बाद कच्छ जिले में भी भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र कच्छ से करीब 25 किलोमीटर बताया जा रहा है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

गुजरात में सूरत के बाद कच्छ जिले में भी भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र कच्छ से करीब 25 किलोमीटर बताया जा रहा है. इससे पहले देर रात सूरत में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. 

भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया था कि भूकंप की तीव्रता 3.8 मैग्नीट्यूट दर्ज की गई थी. इसका केंद्र जमीन के अंदर 5.2 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया था. इसका केंद्र अरब सागर में था. भूकंप से किसी तरह की प्रॉपर्टी या फिर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. 

Advertisement

भूकंप को लेकर हाई रिस्क जोन में है गुजरात

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार, राज्य में भूकंप का खतरा बहुत ज्यादा है. लिहाजा गुजरात हाई रिस्क जोन में हैं. यहां साल 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और साल  2001 में भूकंप के काफी जबर्दस्त झटके लगे हैं. साल 2001 में गुजरात के कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था, जिसमें 13,800 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हुए थे.

बीते सोमवार को तुर्की में आया था भूकंप

बीते सोमवार को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया, जिसमें 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. तुर्की में राहत और बचाव कार्य के लिए भारत की ओर से भी एनडीआरएफ की टीमें भेजी गई हैं, जो वहां लोगों को बचाने के साथ-साथ उनका इलाज करने में जुटी हैं. भारतीय सेना के 5 सी-17 विमानों को तुर्की भेजा गया है. इसके अलावा और भी कई सामग्री तुर्की भेजी गई है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement