अहमदाबाद में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, सामने आया खौफनाक CCTV फुटेज  

गुजरात के अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर सड़क दुर्घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से डंपर ने बाइक सवार को पीछे से रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर है. 

Advertisement
CCTV में कैद हुआ एक्सीडेंट का यह वीडियो. CCTV में कैद हुआ एक्सीडेंट का यह वीडियो.

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

गुजरात के शहर अहमदाबाद से सड़क हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि डंपर ने किस तरह पीछे से बाइक सवार को पहले टक्कर मारी फिर उसे रौंदते हुए आगे निकल गया. इस हादसे में बाइक चालक एक युवक की मौत हो गई है. 

वहीं, बाइक पर बैठा एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है उसे इलाज के लिए तत्काल स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बाइक पर सवार दो लोगों को डंपर ने टक्कर मार दी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Surat: प्रेम जाल में मकान मालिक को फंसाया… प्रेमी के साथ मिलकर चुराए 96 लाख रुपये, बंटी-बबली गिरफ्तार

इस मामले में SG2 ट्रैफिक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सड़क पर लगे सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक बाइक पर सवार दो लोग जा रहे हैं. उनके पीछे एक डंपर चल रहा है. चौराहा पार करते ही जैसे बाइक सवार बाईं तरफ मुड़ता है, पीछे से आ रहा डंपर भी उसी दिशा में मुड़ जाता है. 

इसके बाद बाइक पर डंपर पीछे की तरफ से टक्कर मारता है, जिसके बाद बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर जाते हैं. डंपर फिर भी नहीं रुकता है और बाइक सवारों को कुचलते हुए आगे बढ़ जाता है. इस दौरान एक्सीडेंट की आवाज सुनकर सड़क पर गुजर रहे राहगीर डंपर की तरफ भागते हैं. 

Advertisement

हादसे के बाद बाइक सवार युवकों को निकालने की कोशिश की जाती है. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचाते हैं. मगर, वहां डॉक्टर एक युवक को मृत घोषित कर देते हैं. वहीं, दूसरे घायल का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement