गरबा खेलते समय हार्ट अटैक से एक और मौत, 26 साल के लड़के की गई जान

गुजरात के सूरत में गरबा खेलते समय एक और युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वो महज 26 साल का था. रविवार रात घर के सामने लगे पंडाल में गांववालों के साथ गरबा खेल रहा था. इसी बीच वो पंडाल में ही गिर गया. आनन-फानन लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.

Advertisement
गरबा खेलते लोग. (सांकेतिक तस्वीर) गरबा खेलते लोग. (सांकेतिक तस्वीर)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

गुजरात के सूरत शहर में एक युवक को गरबा खेलते समय हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद वो गरबा पंडाल में चक्कर खाकर गिर गया. आनन-फानन युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. युवक महज 26 साल का था.

दरअसल, रोहित राठौड़ शहर के पास बोनंद गांव के डूंगरी मोहल्ले में रहता था. रविवार रात घर के सामने लगे पंडाल में गांववालों के साथ गरबा खेल रहा था. इसी बीच वो पंडाल में ही गिर गया. घरवाले उसे लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

डॉक्टर के शब्द सुनते ही घरवालों पर टूटा दुखों का पहाड़

डॉक्टर के शब्द सुनते ही घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसके बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि अष्टमी पर गांव में सब गरबा खेल रहे थे. इसी बीच भाई गरबा खेलते-खेलते अचानक गिर गया. उसे इलाज के लिए पलसाना अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने कहा कि उसकी मौत हो गई है.

'रोहित को कोई बीमारी नहीं थी, वो खेती करता था'

उसने आगे बताया कि रोहित को कोई बीमारी नहीं थी. उसकी पत्नी और एक बच्ची है. वो खेती करता था. बीते 21 तारीख को भी गुजरात में गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से 17 साल के लड़के की मौत का मामला सामने आया था. 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्ट अटैक से मौत का ये 10वां केस था. 

Advertisement

कपड़वंज में 17 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत

इसमें खेड़ा के कपड़वंज में गरबा खेलने के दौरान 17 साल के लड़के वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा था. आनन-फानन लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया था. नवरात्रि के शुरू केवल 6 दिनों में 108-इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा को 521 कॉल्स हार्ट से जुड़े मामलों के लिए और सांस फूलने की समस्या के लिए पहुंची थीं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement