बिपरजॉय Cyclone के खतरे के बीच गिर सफारी बंद, शेरों पर रखी जा रही नजर

गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को देखते गिर जंगल के शेरों की गतिविधियों पर ट्रैकर्स के जरिए नजर रखी जा रही है. समुद्र तट से नजदीक 100 शेरों का स्थायी निवास है.

Advertisement
Cyclone Biparjoy affect lions of Gir (File Photo) Cyclone Biparjoy affect lions of Gir (File Photo)

भार्गवी जोशी

  • गिर,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

अरब सागर में पनपा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से भारत के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल में इस तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. समंदर से ऊंची लहरें उठ रही हैं. खतरे को देखते हुए तीनों राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं. इस बीच एशियाई शेरों के लिए प्रसिद्ध गिर के जंगल पर इस तूफान का असर पड़ता दिख रहा है. यहां समुद्र तट से नजदीक 100 शेरों का स्थायी निवास है. इन शेरों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

जानिए गुजरात तट के कितना करीब आ चुका है Cyclone Biparjoy, Live Tracker में देखिए पल-पल का मूवमेंट
 

गिर सफारी को किया गया बंद

300 ट्रैकर्स के जरिए शेरों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. ट्रैकर्स के जरिए शेरों पर आने वाले संभावित खतरे को पहले ही भांपा जा सकेगा. इससे समय रहते हुए शेरों की जान बचाई जा सकेगी. तूफान के कारण 70 से 80 किमी की गति से हवाएं चल सकती हैं.किसी भी वन्यजीव को हानि न हो वन विभाग इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर रहा है. 

Biparjoy का असर, रेलवे ने कैंसिल कर दीं कई राज्यों की ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

आराधना साहू CCF जुनागढ़ ने बताया बिपरजॉय तूफान की भयानक असर को देख 12 से 16 जून तक गिर जंगल सफारी और देवलिया पार्क को बंद कर दिया गया है. बता दें कि गिर सफारी में 16 जून से 4 महीने का मॉनसून वैकेशन की भी शुरुआत होती है. अब गिर सफारी 16 अक्टूबर को ही खुलेगा.

Advertisement

Cyclone Biparjoy के असर से मौसम का संकट! इन 8 राज्यों में IMD की चेतावनी
 

इससे पहले तूफान में हुआ था भारी नुकसान

खतरे को देखते हुए तूफान के दौरान किसी को भी को गिर जंगल में न जाने की अपील की गई है. देवलिया पार्क को इस तूफान के खत्म होते ही खोला जाएगा. बता दें कि गिर जंगल से तौकते तूफान से काफी पेड़ गिर गए थे. ऐसे में प्रशासन इस बार पहले से ही सतर्क है. खतरे को भांपते हुए गिर सफारी को पहले ही बंद कर दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement