सीआर पाटिल ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पद पर पूरे किए 5 साल, जानें कैसा रहा सफर?

सीआर पाटिल 5 साल तक गुजरात बीजेपी अध्यक्ष रहने वाले तीसरे नेता हैं. गुजरात में पाटिल की जगह जो भी बीजेपी का अध्यक्ष बनेगा, उसके कंधों पर शहरी निकाय चुनाव, जिला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में पार्टी को बेहतर प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी होगी.

Advertisement
सीआर पाटिल ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पद पर 5 साल पूरे किए. (Photo: X/@BJP4Gujarat) सीआर पाटिल ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष पद पर 5 साल पूरे किए. (Photo: X/@BJP4Gujarat)

ब्रिजेश दोशी

  • गांधीनगर,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों का कार्यकाल आम तौर पर 3 साल का होता है, लेकिन सीआर पाटिल को गुजरात भाजपा का अध्यक्ष बने आज पांच साल पूरे हो गए. जुलाई 2020 में उनको गुजरात भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था और उनके नेतृत्व में पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते बीजेपी ने गुजरात में हुए सभी चुनावों में 90 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ जीत दर्ज की है.

Advertisement

उन्होंने आने वाले प्रदेश अध्यक्षों के लिए एक बड़ी चुनौती खडी कर दी है. उनके कार्यकाल में 2022 में गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिक 156 सीटें जीतीं. राजेन्द्रसिंह राणा, आरसी फलदु के बाद सीआर पाटील तीसरे भाजपा अध्यक्ष हैं, जिन्होंने इस पद पर पांच साल पूरे किए हैं. पिछले साल लोकसभा चुनावों के बाद सीआर पाटिल केंद्र में मंत्री बने और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा सौंपा.

यह भी पढ़ें: गुजरात के अहमदाबाद में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पीकर की आत्महत्या

तब अटकलें लगीं कि गुजरात में जल्द ही कार्यकारी अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद संभावना व्यक्त की गई कि संगठन चुनावों के बाद नया अध्यक्ष मिलेगा, लेकिन यह अनुमान भी गलत साबित हुआ. गुजरात में सीआर पाटिल की जगह बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इससे अब तक पर्दा नहीं उठा है. अब तक नौ नेताओं को गुजरात बीजेपी का अध्यक्ष बनने का मौका मिला है.

Advertisement

इसमें सबसे लंबा कार्यकाल राजेंद्र सिंह राणा का रहा. वह 7 साल तक गुजरात बीजेपी अध्यक्ष रहे. उनके बाद आरसी फालदू 6 साल 18 दिन तक इस पद पर रहे. सीआर पाटिल 5 साल तक गुजरात बीजेपी अध्यक्ष रहने वाले तीसरे नेता हैं. गुजरात में पाटिल की जगह जो भी बीजेपी का अध्यक्ष बनेगा, उसके कंधों पर शहरी निकाय चुनाव, जिला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में पार्टी को बेहतर प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement