गुजरात के अहमदाबाद में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पीकर की आत्महत्या

अहमदाबाद ग्रामीण इलाके में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पीकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने बताया कि ये परिवार मूल रूप से धोलका का रहने वाला था. अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है. मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
अहमदाबाद में एक परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या. ( File Photo: ITG) अहमदाबाद में एक परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या. ( File Photo: ITG)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद ग्रामीण इलाके में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक को में महिला समेत तीन बच्चे भी शामिल हैं. परिवार के आत्महत्या करने की खबर से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. 

पुलिस ने बताया कि रविवार को अहमदाबाद ग्रामीण इलाके के बावला में किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 34 वर्षीय विपुल कांजी वाघेला, उनकी पत्नी 26 वर्षीय सोनल, उनकी दो बेटियां (11 और 5 वर्ष) और उनका 8 वर्षीय 8 बेटे के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि ये परिवार मूल रूप से धोलका का रहने वाला था. अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

SP ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार ने जहरीला पदार्थ पीकर सुसाइड कर लिया, लेकिन इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement