इंगेजमेंट के लिए लंदन से लौटे, विमान हादसे में चली गई जान... हार्दिकभाई अवैया का हुआ अंतिम संस्कार

अहमदाबाद विमान हादसे का शिकार हुए हार्दिकभाई अवैया का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव अड़ताला पहुंचा, तो पूरे गांव में मातम पसर गया. लंदन में पढ़ाई और नौकरी कर रहे हार्दिक हाल ही में सगाई के लिए भारत लौटे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उनकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है.

Advertisement
गांव पहुंचा हार्दिकभाई अवैया का शव. (Screengrab) गांव पहुंचा हार्दिकभाई अवैया का शव. (Screengrab)

aajtak.in

  • बोटाद,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

गुजरात के बोटाद जिले के अडताला गांव के रहने वाले 27 वर्षीय हार्दिकभाई अवैया की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई. आज सुबह जब हार्दिकभाई का पार्थिव शरीर उनके गांव अडताला लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया. जवान बेटे की असामयिक मौत से पूरा परिवार सदमे में है.

जानकारी के अनुसार, बोटाद जिले के गढडा तालुका के अडताला गांव के रहने वाले हार्दिकभाई अवैया पिछले तीन साल से लंदन में पढ़ाई कर रहे थे. इसी के साथ वे नौकरी भी करते थे. उनके पिता देवराजभाई अवैया ने बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए जमीन बेचकर उन्हें लंदन भेजा था. देवराजभाई के दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें हार्दिकभाई सबसे छोटे थे. हार्दिकभाई हाल ही में अपने गांव लौटे थे, क्योंकि उनका अपने साथी सूरत जिले के कामरेज गांव की विभूतिबेन पटेल के मंगनी हुई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: अबतक 270 की मौत, 19 शवों की DNA प्रोफाइलिंग पूरी, 11 शव परिजनों को सौंपे गए

हार्दिकभाई के आने से परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन विमान हादसे ने इस खुशी को मातम में बदल दिया. आज सुबह जब हार्दिकभाई की शवयात्रा उनके घर से निकली तो पूरे अड़ताला गांव में शोक व्याप्त हो गया. हार्दिकभाई की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार शामिल हुए. इस मौके पर गढडा मामलतदार, पुलिस टीम और मेडिकल टीम भी मौजूद थी.

रिश्तेदार हसमुखभाई गाबानी ने कहा कि हार्दिकभाई अवैया मेहनती और होनहार थे, जो लंदन में पढ़ाई कर रहे थे, साथ ही नौकरी भी कर रहे थे. उनके असामयिक निधन से अवैया परिवार, खासकर उनके माता-पिता को गहरा दुख पहुंचा है. पूरा अड़ताला गांव इस दुख की घड़ी में अवैया परिवार के साथ है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: रघुवीर मकवाना

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement