सूरत: कूरियर कंपनी से 34 लाख का सामान चुराया फिर लगाई आग, तीन कर्मचारी गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में स्थित ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी के दफ्तर में चोरी के बाद आग लगा दी गई. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के तीन कर्माचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 34.63 लाख रुपये का सामान चुराया था. आरोपियों की पहचान गोपाल वासुदेवराव बनीशेट्टी, बदरू भाई बोखण और जावेद मोहम्मद अली सैयद के तौर पर हुई है.

Advertisement
चोरी के बाद ऑफिस में लगाई आग चोरी के बाद ऑफिस में लगाई आग

संजय सिंह राठौर

  • सूरत ,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

गुजरात के सूरत से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ब्लू डार्ट कूरियर के कर्मचारियों ने 34.63 लाख रुपये का सामान चोरी कर ऑफिस में आ लगा दी. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अचानक आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने तीन कंपनी के कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

आरोपियों की पहचान गोपाल वासुदेवराव बनीशेट्टी, बदरू भाई बोखण और जावेद मोहम्मद अली सैयद के तौर पर हुई है. यह तीनों रिद्धि सिद्धि इंडस्ट्रियल सोसाइटी में स्थित ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस कंपनी में अलग अलग पदों पर तैनात थे.

बताया जा रहा है कि गोपाल वासुदेवराव बनीशेट्टी कंपनी का सिक्योरिटी सुपरवाइजर है, बदरू बोखड़ सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर दो दिन पहले ही काम पर आया था. तीसरा आरोपी जावेद मोहम्मद अली सैयद कंपनी के अंदर के काम करता था.

चोरी के बाद दफ्तार में लगाी आग

पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने 3 जून 2024 की दोपहर करीब 3 बजे ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड नाम की कूरियर कंपनी ऑफिस में 34 लाख 63 हजार 526 का सामान चोरी किया था और अपना जुर्म छुपाने के लिए उन्होंने कंपनी में आग लगा दी थी.

Advertisement

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

इनके पास से चोरी का 35 लाख 51 हजार का माल मिला. जिसमें 8 लाख 25 हजार कैश, 26 लाख 90 हजार के 40 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ 457, 380, 436 सहित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement