गुजरात के कच्छ जिले के भुज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़के ने अपने घर से 95 लाख रुपये की नकदी और जेवरात चुरा लिए. इसके बाद वह अपने दोस्त के साथ गोवा घूमने के लिए निकल पड़ा. नाबालिग की मां को पता चला तो पुलिस को सूचना दी. दोनों फ्लाइट पकड़ने के लिए अहमदाबाद एअरपोर्ट पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों नाबालिगों को एयरपोर्ट से पकड़ लिया. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस ने बताया कि भुज के रहने वाले एक कॉन्ट्रैक्टर की 6 महीने पहले मौत हो गई थी. इसके बाद से उनका बिजनेस उनकी पत्नी संभाल रही थीं. बिजनेस के काम से वह दिल्ली गई थीं. इसी दौरान उनके नाबालिग बेटे ने घर में रखी तिजोरी को खोलने की कोशिश की. इसके लिए उसने ताला तोड़ने वाले को भी बुलाया था. उस तिजोरी से 25 लाख रुपये कैश और सोने के जेवरात निकले.
यह सब लेकर नाबालिग लड़का अपने दोस्त के साथ गोवा जाने के लिए निकला. उसने एजेंट के माध्यम से अहमदाबाद से गोवा की फ्लाइट बुक कराई थी. टिकट आ जाने के बाद वह अहमदाबाद के लिए निकला. जब उसकी मां घर लौटीं तो उन्हें इस बारे में जानकारी हुई. नाबालिग की मां ने तुरंत भुज पुलिस से मामले की शिकायत की.
यह भी पढ़ें: भगवान के घर में चोरी! दो सगे और एक चचेरे भाई गिरफ्तार, 350 से ज्यादा मंदिर की घंटियां-मुकुट बरामद
जानकारी मिलते ही भुज पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग अहमदाबाद पहुंचा है और गोवा जाने वाला है. इसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को सूचना दी गई. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत एअरपोर्ट से नाबालिग और उसके दोस्त को पकड़ लिया. दोनों कोलकाता की फ्लाइट बोर्ड करने ही वाले थे, उससे पहले ही अहमदाबाद पुलिस वहां पहुंच गई.
क्राइम ब्रांच ने दोनों को भुज पुलिस के हवाले कर दिया. नाबालिग ने पुलिस के सामने चोरी करने के पीछे ब्लैकमेलिंग वजह बताई है, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग गोवा जा रहा था, फिर डर लगा तो गोवा की टिकट कैंसल करवाई और कोलकाता की टिकर करवाई, जिसमें वह चढ़ रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड लिया.
ब्रिजेश दोशी