गुजरात के सूरत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल 21 जून को ट्यूशन जा रही एक 8 साल की बच्ची का एक ऑटो चालक ने अपहरण कर लिया और एकांत जगह पर ले जाकर उससे छेड़खानी करने लगा.
बच्ची जब डरी-सहमी अपने घर पहुंची तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी माता-पिता को दी. बच्ची की आपबीती सुनकर माता-पिता पुलिस थाने पहुंचे और ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
मासूम के साथ छेड़खानी को लेकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो ऑटो चालक बालिका को ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में नजर आया. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी करने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें सूरत शहर के सतनाम सर्कल की हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक ट्यूशन जा रही बच्ची को जबरन अपहरण करके ले जा रहा है. ऑटो चालक ने बच्ची का अपहरण उस वक्त किया जब वो घर से ट्यूशन के लिए जा रही थी.
ऑटो चालक ने बालिका को ऑटो में धमकाया और एकांत जगह पर ले गया था. एकांत में ऑटो चालक ने बालिका के साथ शारीरिक छेड़खानी की थी और बालिका को उसी जगह छोड़कर फरार हो गया था.
बच्ची की बात सुनकर माता-पिता फौरन ही रांदेर थाने पहुंचे और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मासूम के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर पॉस्को, छेड़खानी और अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी ऑटो चालक की खोजबीन शुरू की थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी करने वाले ऑटो चालक मोहम्मद रफीक बटलर तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
संजय सिंह राठौर