गांधीनगर में अमित शाह ने किया स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन, बोले- भारत को स्टार्टअप दुनिया में बनाना है अग्रणी

गुजरात के गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया. महात्मा मंदिर में आयोजित यह कार्यक्रम 'Elevate, Innovate, and Accelerate' थीम पर आधारित है. शाह ने कहा कि यह कॉन्क्लेव प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है और इससे देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी.

Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo: X/Screengrab) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo: X/Screengrab)

aajtak.in

  • गांधीनगर ,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया. यह कॉन्क्लेव गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'Elevate, Innovate, and Accelerate' थीम के तहत आयोजित किया गया है.

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कॉन्क्लेव में छात्र, उद्योगपति, निवेशक और मेंटर्स एक साथ आकर स्टार्टअप दुनिया को गति देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत स्टार्टअप क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए और इस दिशा में यह कॉन्क्लेव एक बड़ा प्रयास है.

Advertisement

स्टार्टअप दुनिया को गति देने के तरीकों पर चर्चा

शाह ने कहा कि आने वाले दो दिनों में महात्मा मंदिर में ऐसे विचार-विमर्श होंगे जो भारत को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने और जीवन में समय के अनुसार बदलाव लाने में मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस कॉन्क्लेव में देशभर से वेंचर कैपिटलिस्ट, निवेशक और उद्योग से जुड़े लोग शामिल हुए हैं और सबसे बड़ी जिम्मेदारी छात्रों की है जो इस बदलाव को आगे बढ़ाएंगे. 

अमित शाह ने विश्वास जताया कि यह कॉन्क्लेव 2023 में आयोजित कॉन्क्लेव से भी ज्यादा सफल होगा. 2023 के कॉन्क्लेव में लगभग 2500 स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया था और यूनिकॉर्न कंपनियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी थी.

देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं स्टार्टअप 

इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद रहे. कॉन्क्लेव में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे अमित शाह ने देखा. 

Advertisement
ग्लूडइन स्टार्टअप के संस्थापक पुनीत जौहर

ग्लूडइन स्टार्टअप के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत जौहर का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप होना बेहद जरूरी है. युवओं को आगे बढ़कर नए-नए इनोवेशन आइडिया के साथ आगे आना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement