गुजरात में अहमदाबाद के शेला में 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में बोपल पुलिस ने 22 साल के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. राजस्थान स्थित भरतपुर के विनोद रामहरि जाटव के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2)(i), 64(2)(l), 74, 76, 137(2), 351(3), तथा पॉक्सो की धारा 4, 6, 8 के तहत एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है.
शेला में स्थित वैभवी टावर में अपनी माता के साथ 17 साल की नाबालिग घरों में काम किया करती थी लेकिन सोमवार की सुबह जब वह वैभवी टावर में काम करने पहुंची, उस समय सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाला विनोद जाटव नाबालिग के साथ जबरदस्ती लिफ्ट में एंटर हो गया और उसको टावर के 17 वी मंजिल यानी टैरेस पर ले गया था. छत पर लॉक होने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड विनोद ने लड़की के हाथ दुपट्टे से बांधकर छत की लॉबी में ही उसके साथ दुष्कर्म किया.
लड़की के साथ दुष्कर्म करके आरोपी विनोद मौके से फरार हो गया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वैभवी टावर पहुंची और नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगालना शुरू किया गया. जिसके बाद पुलिस ने विनोद को उसके रूम से ही दबोच लिया.
अहमदाबाद रूरल के डीवायएसपी नीलम गोस्वामी ने कहा, लिफ्ट के सीसीटीवी में भी सिक्योरिटी गार्ड की हरकतें कैद हुई हैं. लिफ्ट में सिक्योरिटी गार्ड जबरदस्ती एंटर हुआ था और नाबालिग के साथ जबरदस्ती शुरू की थी. इसके अलावा लड़की को पहुंची चोटों की वजह से निकला खून सिक्योरिटी गार्ड के शर्ट पर से मिला है.
बता दें कि, अहमदाबाद के सरखेज में पीड़िता की मां उसके पति और तीन संतानों के साथ रहती है. पति मानसिक विकलांग होने की वजह से बड़ी बेटी के साथ महिला शेला में घरों में काम करके परिवार का गुजारा चलाया करती थी. उस दिन बिल्डिंग के पास भी लड़की अपनी मां के साथ ही गई थी.
अतुल तिवारी