गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में 12 जून के दिन एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर क्रैश हो गया था. इस हादसे में प्लेन के अंदर सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित 241 लोगों के साथ 20 से ज्यादा स्थानीय लोग भी मारे गए. लेकिन अब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के सोशल मीडिया पेज से शेयर की गई दो महीने पुरानी वो तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वे बोइंग 737-200 एयरक्राफ्ट की कॉकपिट में पायलट की सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं.
इसके दो महीने बाद विजय रूपानी जब एअर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में सवार होकर लंदन जा रहे थे, उस वक्त प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई.
विजय रूपानी जिस बोइंग 737-200 एयरक्राफ्ट की कॉकपिट में बैठे दिख रहे हैं, वो बोइंग 737-200 एयरक्राफ्ट अहमदाबाद के इंडस यूनिवर्सिटी के कैंपस में मौजूद है. 50 साल पुराना बोइंग 737-200 एयरक्राफ्ट इंडस यूनिवर्सिटी में 7 साल पहले लाया गया था.
8 अप्रैल को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी इंडस यूनिवर्सिटी में 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर संवाद करने पहुंचे थे. उसके बाद यूनिवर्सिटी के एविएशन डिपार्टमेंट द्वारा उन्हें बोइंग 737-200 एयरक्राफ्ट की कॉकपिट में ले जाया गया था.
कैप्टेन उमंग ने सुनाया रूपानी से जुड़ा क़िस्सा...
अहमदाबाद की इंडस यूनिवर्सिटी में वेस्टर्न इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिक्स के एविएशन विभाग के HOD कैप्टेन उमंग जानी आजतक के साथ बातचीत में कहते हैं, "विजय रूपानी दो महीने पहले इसी बोइंग 737-200 एयरक्राफ्ट की कॉकपिट में मेरे साथ बैठे थे. वो मुलाकात 5 मिनट की थी लेकिन काफी दिलचस्प थी. कॉकपिट में मैं लेफ्ट और वो राइट साइड की सीट पर बैठे थे. सीट पर बैठने के तरीके से लेकर स्टीयरिंग सहित कॉकपिट के कंट्रोलिंग सिस्टम को लेकर जानकारी ली थी."
उन्होंने आगे बताया कि विजय रूपानी ने एक विद्यार्थी की तरह कई सवाल पूछे थे. प्लेन कैसे उड़ता है, पायलट प्लेन कैसे उड़ाता है. कॉकपिट में लगी डिस्प्ले पर कई मीटर हैं, उसे लेकर कैसे और क्या फंक्शन होता है. कॉकपिट में कई मीटर और स्विच देखकर उन्होंने पूछा था कि पायलट इतना सब कुछ कैसे याद रख लेते हैं. इसके बाद उन्होंने कुछ तस्वीरे उसी दिन अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की थीं.
यह भी पढ़ें: एअर इंडिया प्लेन क्रैश में साजिश का एंगल? इन सवालों के जवाब तो खोजने ही होंगे
बता दें कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी जिस बोइंग 737-200 एयरक्राफ्ट में थे, उसकी कॉकपिट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की कॉकपिट काफ़ी हद तक एक समान होती हैं. लेकिन बोइंग 737-200 एयरक्राफ्ट बहुत पुराना है. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में डिजिटल सिस्टम मौजूद है, सब स्क्रीन पर रहता है लेकिन दोनों ही प्लेन में दो इंजन से लेकर सब कुछ तकनीकी रूप से एक जैसा है.
विजय रूपानी अपनी मौत के दो महीने पहले बोइंग की ही कॉकपिट में बैठकर जानकारी ले रहे थे और दो महीने बाद प्लेन क्रैश में उनकी मौत के बाद उनके सोशल मीडिया पेज से शेयर की गई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
अतुल तिवारी