'विमान में बिल्कुल आवाज नहीं थी, पहले कभी ऐसा नहीं देखा...', क्रैश से पहले प्लेन को देखने वाली महिला की आंखोदेखी

ये विमान जिसकी छत के ऊपर से गुजरा उस घर में रहे वाली महिला ने कहा कि उस दिन एअर इंडिया के प्लेन AI 171 से जो आवाज आ रही थी, वो एकदम अलग थी. ऐसा लगा ही नहीं कि प्लेन उड़ रहा है. मेरे बच्चों ने कहा कि ये प्लेन बहुत नजदीक से जा रहा है, इसमें आवाज ही नहीं आ रही.

Advertisement
महिला ने बताई प्लेन क्रैश की आंखोदेखी महिला ने बताई प्लेन क्रैश की आंखोदेखी

विद्या

  • अहमदाबाद ,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

अहमदाबाद विमान हादसे का जो सबसे पहला लाइव वीडियो सामने आया था, वो 17 साल के एक लड़के ने रिकॉर्ड किया था. प्लेन क्रेश का ये वीडियो मेघानीनगर में ही रहने वाले आर्यन ने अपने मोबाइल में कैप्चर किया था. 17 साल का आर्यन 12वीं कक्षा में पढ़ता है. फिलहाल स्थानीय पुलिस ने आर्यन से पूछताछ कर रही है. आइए जानते हैं उन चश्मदीदों की आंखोदेखी, जिनके सामने ये हादसा हुआ. इन लोगों का घर एयरपोर्ट के पास है, यहां हमेशा विमान उड़ते रहते हैं. उस दिन भी विमान उ़ड़ा था. लेकिन हादसे का शिकाकर हो गया.

Advertisement

ये विमान जिसकी छत के ऊपर से गुजरा उस घर में रहे वाली महिला ने कहा कि उस दिन एअर इंडिया के प्लेन AI 171 से जो आवाज आ रही थी, वो एकदम अलग थी. ऐसा लगा ही नहीं कि प्लेन उड़ रहा है. मेरे बच्चों ने कहा कि ये प्लेन बहुत नजदीक से जा रहा है, इसमें आवाज ही नहीं आ रही. बच्चे छत पर आकर प्लेन को देखने लगे.

उन्होंने कहा कि आर्यन भी तब यहीं था और वो वीडियो बनाने लगा. आर्यन पहली बार यहां आया था. उसने अपने दोस्तों को दिखाने के लिए वीडियो बनाया था. उसका उद्देश्य था कि अपने दोस्तों से कहेगा कि कितनी पास से प्लेन गुजरता है. लेकिन थोड़ी देर बाद प्लेन क्रैश हो गया, चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया.


बता दें कि विमान  BJ मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और कैंटीन की इमारत से टकरा गया था. विमान में कुल 242 लोग सवार थे- इसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे. प्लेन क्रैश में एकमात्र जीवित बचने वाला यात्री भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है, जो अब भी अस्पताल में भर्ती है. जबकि 241 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, विमान हादसे में कुल 270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. डॉक्टरों के अनुसार हादसे में ज़मीन पर घायल हुए कुछ लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement