अहमदाबाद के स्कूल में छात्रा के पिता ने टीचर पर किया चाकू से हमला, वारदात CCTV में कैद

अहमदाबाद के नूतन भारती स्कूल में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट को लेकर हुए विवाद में एक अभिभावक ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. शिक्षक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी अभिभावक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
अभिभावक ने शिक्षक पर चाकू से हमला किया अभिभावक ने शिक्षक पर चाकू से हमला किया

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

अहमदाबाद के रखियाल क्षेत्र स्थित नूतन भारती स्कूल में सोमवार को बच्चे के स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक अभिभावक ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात का वीडियो स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, मुस्ताक अहमद अंसारी अपनी बेटी का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने स्कूल पहुंचे थे. स्कूल क्लर्क कम शिक्षक शब्बीर शेख ने उन्हें शुक्रवार को आने को कहा. लेकिन मुस्ताक का कहना था कि प्रिंसिपल ने सोमवार को आने को कहा था. इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई.

Advertisement

अभिभावक ने शिक्षक पर चाकू से हमला किया

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बहस के दौरान मुस्ताक अहमद ने पहले शिक्षक को थप्पड़ मारा और फिर जेब से चाकू निकालकर सिर पर हमला कर दिया. हमले में शिक्षक शब्बीर को गंभीर चोट आई और उन्हें 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर में सात टांके आए.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया

घटना के बाद शिक्षक शब्बीर ने रखियाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मुस्ताक अहमद अंसारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115(2), 296(b) और जीपीए की धारा 135(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement