बिल्डर को न्यूड वीडियो भेजकर मांगे 10 करोड़... हनीट्रैप केस में महिला और अखबार का संपादक गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में हनी ट्रैप और ब्लैकमेल का एक मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर को महिला ने कथित तौर पर फंसाया और बाद में न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपये की डिमांड की. साइबर क्राइम ब्रांच ने महिला और एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस पूरे खेल को प्लान करने वाला महिला का दोस्त अभी भी फरार है.

Advertisement
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने एक महिला और एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक को गिरफ्तार किया. अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने एक महिला और एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक को गिरफ्तार किया.

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

अहमदाबाद में एक बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक महिला और स्थानीय अखबार के संपादक को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला का दोस्त अब भी फरार है.

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में हनीट्रैप में शामिल महिला सुनीता उर्फ ऐनी राजपूत और गुजरात प्रदेश NCP के उप प्रमुख और अहमदाबाद के स्थानीय अखबार के एडिटर अश्विन चौहान को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा महिला का दोस्त बिनी गिल फिलहाल फरार है.

Advertisement

महिला ने कैसे बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाया...

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी हार्दिक मांकड़िया ने बताया कि 12वीं पास सुनीता उर्फ ऐनी राजपूत अहमदाबाद में नेल आर्ट, मेहंदी और इमीग्रेशन ज्वेलरी का कारोबार करती है. उसने अहमदाबाद में रहने वाले बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाया.

एसीपी के मुताबिक, सुनीता ने बिल्डर के साथ प्राइवेट मोमेंट्स के दौरान चुपचाप न्यूड वीडियो बना लिए. इसके कुछ समय बाद ये वीडियो गुजरात प्रदेश एनसीपी के उप प्रमुख और स्थानीय अखबार के संपाद अश्विन चौहान को सौंप दिए गए और उसे भी इस साजिश में शामिल किया गया.

इसके बाद अश्विन चौहान ने बिल्डर को वॉट्सएप पर न्यूड वीडियो भेजकर 10 करोड़ रुपये की मांग की और ब्लैकमेल करना शुरू किया. फिरौती की रकम नहीं देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी गई.

Advertisement

जिम ट्रेनर दोस्त ने रची साजिश

एसीपी मांकड़िया ने बताया कि इस पूरे हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग की साजिश सुनीता के दोस्त बिनी गिल ने रची थी. बिनी गिल जिम ट्रेनर है. योजना के तहत स्पाई कैमरे के जरिए बिल्डर और सुनीता का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड किया गया था.

बिल्डर लगातार धमकियों से परेशान हो गया, जिसके बाद उसने अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई. जांच के बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने महिला सुनीता उर्फ ऐनी राजपूत और अश्विन चौहान को गिरफ्तार कर लिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2), 351(2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(e) के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार आरोपी बिनी गिल की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement